देश की सुरक्षा को प्राथमिकता, ‘भूल चूक माफ’ अब ओटीटी पर 16 मई को

0
26
साभार : गूगल

राजकुमार राव- वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ पोस्टपोन हो गई है। ये फिल्म 9 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इंडिया और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है।

Maddock Films (@maddockfilms) RajKummar Rao (@rajkummar_rao) prime video IN (@primevideoin) Wamiqa Gabbi (@wamiqagabbi)

राजकुमार राव द्वारा साझा पोस्ट में लिखा है, ‘हाल में हुईं घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने ‘भूल चूक माफ’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है।

हम सिनेमाघरों में आपके साथ इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है इसलिए अब ये फिल्म 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। जय हिंद।’

राजकुमार राव ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, “बेशक हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं, हम अपने देश के साथ खड़े हैं। हमारा प्रशासन (सरकार) जो भी निर्णय ले रहा है, हम उनके साथ हैं क्योंकि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था (पहलगाम आतंकी हमला)।

इससे हम सभी बहुत क्रोधित और बहुत दुखी हैं। इसलिए हम एक राष्ट्र के रूप में एक साथ हैं और हमें अपने सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है।” वहीं वामिका ने कहा था, “जैसा भी है, जो भी है, हम देश के साथ हैं। पक्का।”

ये भी पढ़े : “एक्टर से यूनिवर्स तक” : अजय देवगन की फ्रैंचाइज़ी फ़ॉर्मूला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here