इंडियन कॉर्पोरेशन भिवंडी के तहत भिवंडी में दो दिवसीय दिव्य दिव्या बालाजी का दरबार लगा ! बहुत ही कम समय में देश विदेश में ख्याति प्राप्त बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर संत श्री धीरेन्द्र कृष्णजी महाराज का मुंबई के भिवंडी में दो दिवसीय दरबार लगा।
कम उम्र में ही बालाजी और सन्यासी बाबा की कृपा प्राप्त संत श्री धीरेन्द्र कृष्णजी महाराज महाराज भागवत कथा और राम कथा भी करते हैं। वह कथा के माध्यम से लोगों को राम के नाम से जोड़ना उनका मकसद रहता हैं और साथ ही मानव सेवा, गोसेवा साधू सेवा, और राष्ट्र रक्षा की बात हमेशा करते रहते है।
” बागेश्वर धाम सरकार का दरबार निशुल्क दरबार हैं कोई तरह की फीस नहीं लगती हैं दरबार निशुल्क है, था और भविष्य में भी दरबार निशुल्क रहेगा, इसके अलावा धाम में पिछले कई सालों से निशुल्क भंडारे की सुविधा हैं जहाँ रोज के हज़ारों श्रदालुगण भोजन प्रसादी प्राप्त करते हैं।
बागेश्वर धाम सरकार समय समय पर धाम में गरीब कन्याओं का विवाह का आयोजन भी होता है जिसका सारा खर्चा धाम की तरफ से होता हैं और पिछले 3 साल में 200 के आसपास गरीब कन्याओं विवाह सम्प्पन करवाए और फरवरी 2023 में 121 कन्याओं का विवाह होगा।
भारत के अलावा बागेश्वर धाम सरकार लंदन, और मोरिशश में भी बालाजी की महिमा और राम नाम की महिमा के साथ दरबार लगाए ! मुंबई में दरबार के दौरान कई लोगों की अर्जियां स्वीकार हुई हज़ारों की तादाद में आये श्रदालुओं को खुशखबरी भी दी की बहुत जल्दी ही हम मुंबई कथा का आयोजन भी रखेंगे।
ये भी पढ़े : आदिगंगा गोमती को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने की अनूठी पहल
आदिपुरुष फिल्म में जो हनुमानजी जी, प्रभु श्री राम और रावण को जिस तरह से तरह दिखाया गया वह बिलकुल गलत है कोई दो कोड़ी का रहा होगा जिसका ये दिमाग चला होगा। आये दिन किसी न किसी रूप में सनातन धर्म पर प्रहार करते हैं इसलिए सब सनातनियों को जागने की जरुरत हैं।