क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अमिय त्रिपाठी क्रिकेट के सेमीफाइनल में

0
37

फाजिलनगर। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी के पहले मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स मंत्रा हरियाणा को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लखनऊ के सत्यम पाण्डेय को नाबाद तीन विकेट लेने व 82 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ द मैच चुना गया।0हरियाणा टीम के कप्तान अर्जुन ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

पहले खेलने उतरी हरियाणा की टीम निर्धारित 30 ओवरों में अन्तिम गेद पर सभी विकेट गंवाकर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें भरत सिंघवानी 44 गेंदों में एक छक्का छः चौके के मदद से 52 रन, अली मलिक 27 गेंदों पर चार छक्के, दिन चौकों के मदद से 45 रन, अर्जुन ने 10 गेंदों पर दो छक्के, तीन चौकों के मदद से 25 रन तथा सुबोध, साहिल ने 18- 18 रनों का योगदान दिया।

लखनऊ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आतिफ सईद, सत्यम पाण्डेय, ने तीन- तीन सफलता, रोहित द्विवेदी ने दो, तथा हसन अख्तर करण सिंह ने एक एक विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ का शुरुआत काफी खराब रहा और उसके छः खिलाड़ी 115 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन छठवें विकेट की साझेदारी ने टीम को तीन विकेट से जीता दिला दिया।

ये भी पढ़ें : थ्रीएस एकेडमी दिल्ली पर जीत से एनई रेलवे फाइनल में

लखनऊ के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सत्यम पाण्डेय ने 66 गेंद पर सात छक्के और तीन चौकों के मदद से नाबाद 82रन, प्रियांशु पाण्डेय ने 27 गेंदों पर तीन छक्के, तीन चौके के मदद 42 रन, अभय दुबे ने 30 गेंदों पर एक छक्का, चार चौकों के मदद से 40 रन, अरविंद कन्नौजिया ने 20 रन, कप्तान करण सिंह ने 15 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दिया।

हरियाणा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मंजुल द्विवेदी छः ओवर डालते हुए 49 रन देकर तीन विकेट, जतिन ने दो विकेट तथा अर्जुन ने एक विकेट लिया।

लखनऊ के ऑलराउंडर खिलाड़ी सत्यम पाण्डेय को तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने व नाबाद 82 रनों की पारी खेलने पर मैन आफ मैच का पांच हजार का नगद पुरस्कार रिटायर्ड विशेष सचिव परिवहन विभाग अरविंद पाण्डेय ने दिया। मैच का अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर सतीश पाण्डेय व पवन यादव रहे जबकि थर्ड अंपायर संतोष कुमार सिंह रहे।

स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के स्कोरर एसपी सिंह ने किया । मैच का कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी कमेंटेटर सुमित मिश्रा गुलाब हुसैन रिजवी जीओ सिनेमा ने किया। मैच का लाइव प्रसारण सचिन यादव और उनके टीम द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here