लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने बहराईच देवी पाटन चैलेंज कप अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएसए मुरादाबाद को रोमांचक खिताबी मुकाबले में 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। डीएसए मुरादाबाद ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 183 रन बनाए।
जवाब में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ ने 34.1 ओवर में सात विकेट पर 187 रन बनाकर मैच के साथ खिताब जीत लिया। डीएसए मुरादाबाद की ओर से मो. उस्मान (51) और आकाश चौधरी (44) ने उम्दा पारी खेली। इनके अलावा मणि चौधरी ने 19, केशव कोहली ने 16 और अमन नवाब ने 17 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ ने दर्ज की बड़ी जीत
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ से पवन सिंह ने तीन जबकि मुबस्सिर व अजीत वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज विनायक निगम (15) और रितुराज (47) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े।
वहीं निचले क्रम में कप्तान अजित वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। इसके साथ जीत में तौसीफ खान ने 22, संकेत मौर्या ने 25 और हर्षित ने 14 रन का योगदान किया।
डीएसए मुरादाबाद से शाहनवाज अली ने चार व हर्षित विश्नोई ने दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के कप्तान अजीत वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।