क्रिकेट का जोश चरम पर, लखनऊ में 87 अंपायर-स्कोरर सीख रहे नियमों के गुर

0
46

लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा आयोजित चतुर्थ अंपायर एवं स्कोरर कार्यशाला का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला ने राजधानी में क्रिकेट के प्रति उत्साह का नया आयाम जोड़ दिया है।

अब तक किसी भी जिला संघ द्वारा इतनी बड़ी कार्यशाला आयोजित नहीं की गई थी — इसमें 87 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 5 महिला सदस्य भी शामिल हैं।

उद्घाटन सत्र में सीएएल के उपाध्यक्ष विनय मोहन, अभिजीत सिंह, राकेश सिंह, कमर हुसैन और मो. आरिफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की चतुर्थ अंपायर एवं स्कोरर कार्यशाला की हुई शुरुआत

कार्यशाला का संचालन एपी सिंह, एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, अश्विनी मंधानी एवं रोहित यादव द्वारा किया जा रहा है। पहले दिन प्रतिभागियों को 23 नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही बीसीसीआई द्वारा हाल ही में किए गए नियम परिवर्तनों की भी समीक्षा कराई गई।

इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम की देखरेख अंपायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती कर रहे हैं। कार्यशाला का समापन 8 अक्टूबर को होगा, जब सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।

इस परीक्षा में सफल होने वाले अंपायर एवं स्कोररों को आगामी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की प्रतियोगिताओं में जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला का उद्देश्य न केवल तकनीकी दक्षता बढ़ाना है, बल्कि क्रिकेट में पारदर्शिता, अनुशासन और खेल भावना को भी सशक्त बनाना है।

ये भी पढ़ें : बोर्ड ट्रॉफी की तर्ज पर तीन टीमों के बीच खेली जाएगी चैलेंजर ट्रॉफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here