स्वच्छ सुजल गांव में उमड़ी भीड़, स्कूली बच्चों ने जाना जल संरक्षण का महत्व

0
34

*लखनऊ/महाकुंभ नगर। महाकुंभ-2025 में सबसे अधिक महत्व स्वच्छ जल का है। यही वजह है कि महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-7 में जल जीवन मिशन द्वारा बनाई गई स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी देखने और जीवन में जल के महत्व को समझने के लिए रोजाना हजारों लोग आ रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने भी जल के महत्व को समझा।

प्रदर्शनी में पुराने और नए बुंदेलखंड की झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए स्कूली बच्चे

बुधवार को स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में प्रयागराज के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के अध्यापकों और बच्चें प्रदर्शनी देखने पहुंचे। स्वच्छ सुजल गाँव की इस मनमोहक प्रदर्शनी को देखने के लिए काफी उत्साह था। इसमें कई बच्चे बुंदेलखंड थे, जिन्होंने पहले और अब देखा, तो उनकी आंखें नम हो गई।

बच्चों ने प्रदर्शनी में दर्शाए गए पुराने बुंदेलखंड और वहां दिखाए गए जलसंकट को देखा उसके बाद जल जीवन मिशन की सफलता को उजागर करता नया बुंदेलखंड देख बच्चों के चेहरों पर एक मनमोहक सी मुस्कान आ गई।

डिजिटल गेम जोन से बच्चों को मिला जल संरक्षण का संदेश

स्वच्छ सुजल गांव में बने डिजिटल गेम जोन जल जीवन मिशन- दि वॉटर गेम के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण का संदेश मिला। इस गेम को बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ खेला। बच्चों ने आर्ट गैलरी में जल जीवन मिशन की हर घर जल यात्रा को भी देखा।

नई पीढ़ी ले रही जल बचाने की शपथ

बच्चों ने स्वच्छ सुजल गाँव की प्रदर्शनी में जल संरक्षण की झाकियां देखीं। साथ ही बच्चों को जल के महत्व और जागरूकता के लिए जल शपथ भी दिलाई गई। बच्चों ने सीखा कि किस तरह जल संरक्षण किया जाए। ताकि आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे।

ये भी पढ़ें : स्वच्छ सुजल गांव में मलखाम ग्रुप की परफॉर्मेंस देख अभिभूत हुए श्रद्धालु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here