सीआरपीएफ और यूपी कंबाइंड हॉस्टल सेमीफाइनल में

0
100

लखनऊ : 40वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू हॉकी टूर्नामेंट के लीग मैच के आखिरी दिन यूपी की टीमों के लिए मिश्रित सफलता का दिन रहा.

गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम पर यूपी कंबाइंड हॉस्टल ने टाटा को एकतरफा 6-1 से हराया. वही सीआरपीएफ ने यूपी इलेवन के खिलाफ 3-2 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. इसी के साथ सीआरपीएफ और यूपी यूपी कंबाइंड हॉस्टल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली.

यूपी कंबाइंड हॉस्टल बनाम टाटा के बीच मैच में टाटा के प्रदीप ने पहला गोल दागा. इसके बाद यूपी कंबाइंड हॉस्टल ने टाटा पर दबाव बना लिया. टीम की जीत में अभिषेक सिंह और सुजीत कुमार ने दो-दो गोल दागे.

ये भी पढ़ें : सीआरपीएफ, पीएसबी और इंडियन आयल को मिली जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here