सीआरपीएफ, पीएसबी और इंडियन आयल को मिली जीत

0
55

लखनऊ: सीआरपीएफ, पीएसबी और इंडियन आयल ने 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में जीत दर्ज की. गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम में सीआरपीएफ ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एयर फ़ोर्स को 4-3 से हराया.

40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता

एयर फ़ोर्स से पहला गोल अजित पंडित ने 16वे मिनट में दागा. इसके बाद एयर फ़ोर्स को 31वे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को लवदीप सिंह ने गोल में बदला. वही दविंदर सिंह द्वारा 33वे मिंट में किये गोल से एयर फ़ोर्स ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें : कस्टम ने सीआईएसएफ को हराया, यूपी एकादश ने एयरफोर्स को ड्रा पर रोका

इसके बाद सीआरपीएफ ने रणनीति बदलकर खेलते हुए डिफेंस को मजबूत करने के साथ आक्रामक तेवर अपना लिए. सीआरपीएफ से सरोज एक्का ने 40वे मिनट जबकि राहुल शर्मा ने 46वे व 48वे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला.

वही शरनजीत ने 56वे मिनट में मैदानी गोल दागकर सीआरपीएफ की बढ़त 4-3 कर दी जो अंत तक कायम रही.
दूसरे मैच में पीएसबी ने सीआईएसफ को 6-2 से मात दी.

पीएसबी से जसकरण सिंह ने 3 गोल दागे. जर्मनजीत सिंह, प्रभदीप सिंह व हरमनजीत ने 1-1 गोल किये. सीआईएसफ से वासुदेव व योगराज सिंह ने 1-1 गोल किये. इसके अलावा इंडियन आयल ने तीसरे मैच में एचफबी हॉकी सोनीपत को 12-1 से मात दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here