सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने जीती द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी

0
111

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकित यादव (91) व जय प्रकाश (नाबाद 56) की दमदार बल्लेबाजी से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराकर जीत ली।

फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

गियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह में मुख्य अतिथि रमेश चंद्र मिश्रा (सेवानिवृत्त आईएएस) सहित गौरव मिश्रा, रीमा मिश्रा, सन्नी भल्ला व नारायण मुकेश ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट और और बेस्ट बैटर अंकित यादव, सीएसडी सहारा बीकेटी के करन सिंह बेस्ट बॉलर व द क्रिएटर्स क्लब के अभय सिंह बेस्ट फील्डर चुने गए।

आज फाइनल मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन का स्कोर बनाया।

टीम 16 रन पर शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद 52 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गयी थी। ऐसे समय में पूर्व रणजी क्रिकेटर अंशुल कपूर ने 106 गेंदों पर 18 चौके व 5 छक्के से 143 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रितिक मिश्रा ने 22 व अनिकेत कुमार सिंह ने नाबाद 23 रन जोड़े।

सीएसडी सहारा अकादमी बीकेटी से आशुतोष वर्मा ने 8 ओवर में 1 मेडन के साथ 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हर्ष सिंह व करन सिंह को 2-2 विकेट मिले।

जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी बीकेटी ने 39.1 ओवर में 6 विकेट पर जीत के लिए जरुरी 228 रन बनाते हुए फाइनल जीत लिया। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज हर्ष सिंह मात्र 7 रन बनाकर पवैलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें : द्वितीय तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : अंशुल के कमाल से आशीष नेहरा अकादमी फाइनल में

उनके जोड़ीदार अंकित यादव ने 106 गेंदों पर 12 चौके व 2 छक्के से 91 रन बनाते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। वहीं करन शुक्ला ने 51 गेंदों पर 3 चौके से 36 रन रन बनाए।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। मो.अरमान ने 22 रन का योगदान किया। फिर जय प्रकाश ने 46 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 56 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से अंशुल कपूर ने 2 विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here