समाज में वैज्ञानिक जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार हेतु अपने निरंतर प्रयासों के तहत सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR-CDRI), लखनऊ
ने प्राथमिक विद्यालय, नई बस्ती, धनैवा, मलिहाबाद, लखनऊ में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन सीएसआईआर-जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मोटापा और मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूक करना था, जो सभी आयु वर्ग में तेजी से बढ़ रही हैं। कार्यक्रम में प्रारंभिक पहचान, रोगों की रोकथाम और जागरूक जीवनशैली की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।
सीएसआईआर-सीडीआरआई के वैज्ञानिकों, तकनीकी स्टाफ तथा पीएचडी स्कॉलर्स की समर्पित 15 सदस्यीय टीम ने बीपी, ब्लड शुगर और बॉडी मास इंडेक्स (BMI) जैसी स्वास्थ्य जांचें कीं। साथ ही संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किए गए।
प्राथमिक विद्यालय, नई बस्ती, धनैवा, मलिहाबाद, लखनऊ में 170 से अधिक ग्रामीणों को फायदा
इस शिविर में 170 से अधिक ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया। सभी प्रतिभागियों को उनकी रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य परामर्श दिया गया और उन्हें दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ के लिए स्वस्थ आदतें अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्राथमिक विद्यालय, नई बस्ती, धनैवा, मलिहाबाद, की प्रधानाध्यापिका एवं अन्य शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम ग्राम प्रधान विपिन कुमार, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय की प्रतिभागिता से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोकथाम को लेकर उनकी जागरूकता को दर्शाया।
सीएसआईआर-जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित यह पहल सीएसआईआर-सीडीआरआई की उस प्रतिबद्धता का उदाहरण है, जो वह विज्ञान को समाज के लाभ हेतु जन-जन तक पहुंचाने में निभा रहा है, विशेषतः ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों में।
ये भी पढ़ें : सीडीआरआई में डायबिटीज़ पर नई चिकित्सा रणनीति पर हुई चर्चा