सीडीआरआई में भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव पर होगी पूर्व प्रस्तुति

0
41

लखनऊ : सीएसआईआर- केंद्रीय औषध अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ में 13 और 14 नवंबर को “किफायती स्वास्थ्य सेवा के लिए भारत की अनुसंधान एवं विकास प्राथमिकताएँ” विषय पर एक विषयगत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन “सीएसआईआर वन वीक वन थीम” (ओडब्ल्यूओटी) पहल के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं नीति-निर्माता सम्मिलित होंगे,

जो जीन संपादन से लेकर आनुवंशिक विकारों, एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध, और कैंसर अनुसंधान में नवाचार जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

इस कार्यक्रम के पहले दिन भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2024 पर भी पूर्व प्रस्तुति पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव श्री पार्थ सेन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में सीएसआईआर की किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकियों पर प्रस्तुतिकरण, एंटी-माइक्रोबियल प्रतिरोध पर केंद्रित सत्र, एवं कैंसर थेरेपी को व्यक्तिगत बनाने के लिए एआई-आधारित प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा शामिल है।

ये भी पढ़ें : सीडीआरआई में सतर्कता जागरूकता सप्ताह, सत्यनिष्ठा पर रहा फोकस

प्रतिभागी जीन संपादन के अनुप्रयोगों, सक्रिय औषधीय तत्वों तथा एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध को रोकने की रणनीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अन्वेषण करेंगे।

सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक, डॉ. राधा रंगराजन ने ओडब्ल्यूओटी को स्वास्थ्य नवाचार में सहयोग के लिए एक मंच बताया, जो भारत के स्वास्थ्य देखभाल लक्ष्यों के साथ अनुसंधान एवं विकास को संरेखित करता है।

लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी और सीतापुर जिले के विभिन्न कॉलेजों के मेडिकल, फार्मेसी, माइक्रोबायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके अलावा मीडिया तथा अन्य हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया गया हैं, वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर किफायती स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को आकार देने वाले नवाचारों को जान सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here