लखनऊ: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करने और भारतीय सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ( UPSACS) और आकाशवाणी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में 12 जनवरी को लुलु मॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्वैग से अवरनेस ” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि UPSACS के अपर परियोजना निदेशक रवीन्द्र कुमार और अन्य सम्मानित अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद आकाशवाणी लखनऊ के केंद्राध्यक्ष आरबी सिंह ने अतिथियों और मौजूद दर्शकों का स्वागत किया।
लोगों को संबोधित करते हुए UPSACS के अपर परियोजना निदेशक रवीन्द्र कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों और भेदभाव को मिटाना है।
उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारणों, लक्षणों और उपलब्ध उपचारों (ART) के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद गीत और भजन गायिका डॉ रंजना अग्रहरि ने अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीत लिया।
फिर लोक गायिका संजोली पांडेय ने ‘मै बनाऊं तरकारी बताके जाना.. राजा जी खजनवा दे दा…’ गाया।जब रेडियो प्रेजेंटर,गायक सुरेंद्र राजेश्वरी ने ‘चुनरी तेरी चमकनी गुलाबी शरारा और बेडू पाको बार मासा…’ गाया तो माल में मौजूद दर्शक झूम उठें। कवि मुकुल महान और गजेन्द्र प्रियांशु की हास्य कविताओं ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
वहीं आरजे की प्रस्तुतियाँ ने भी खूब तालियां बटोरीं। अवधि स्कीट के जरिए एड्स के प्रति समाज को सतर्क रहने का संदेश दिया। क्विज, स्टैंडअप कॉमेडी के माध्यम से भी लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
अंत में आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती सुमोना पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रमुख ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि एचआईवी एड्स कोई सामाजिक कलंक नहीं बल्कि एक स्वास्थ्य संबंधी विषय है।
इससे बचाव संभव है सही जानकारी सुरक्षित व्यवहार नियमित स्वास्थ्य और जागरूकता के माध्यम से।इस अवसर पर UPSACS और आकाशवाणी लखनऊ केअधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें : स्वैग से अवेयरनेस: एड्स के प्रति जागरूक बनाएगी आकाशवाणी की पहल










