लखनऊ। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के गोमतीनगर स्थित मुख्यालय में 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने मुख्यालय परिसर में झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार ने किया झण्डारोहण
परिसर में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। एसपी चौहान, शालिनी मिश्रा और साथियों के ग्रुप ने गीतों से देश पर कुर्बान होने वाले वीर सैनिकों की यादों को ताजा किया। तो दूसरी ओर अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रस्तुतियों में भी देश के प्रति समर्पण और सम्मान का भाव देखते ही बना।
ये भी पढ़े : साइकिल पर लहराया तिरंगा, साइकिलिंग के खिलाड़ियों में दिखा देशभक्ति का जज्बा
वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों से परिसर गूंजता रहा। धन्यवाद ज्ञापन नमामि गंगे के सीनियर मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ भी दिखाई गई।