लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद इस बार 19 दिसंबर को पैंतीसवीं साइकिल यात्रा निकालेगा। यात्रा काकोरी कांड के शहीदों को समर्पित होती है। जिसमें अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिरी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह वाह अशफाक उल्ला खान की स्मृति में निकलती है।
पदमश्री परवीन दिखायेंगी काकोरी यात्रा को हरी झंडी
साइकिल यात्रा हर वर्ष की तरह तय जगह नेताजी सुभाष चौक (परिवर्तन चौक) से सुबह दस बजे निकलेगी। इस बार यात्रा को पदमश्री परवीन तलहा हरी झंडी दिखायेंगी।
उन्हें उनकी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। परिषद के मुखिया नाटककार अनिल मिश्र गुरुजी ने बताया कि यात्रा काकोरी शहीद स्मारक तक जायेगी।
ये भी पढ़े : फीनिक्स पलासियो में क्रिसमस और नए साल के जश्न की धूम
यात्रा के बीच के रास्तों चौक, दुबग्गा, काकोरी, बालागंज चुंगी सहित अन्य स्थलों पर नुक्कड. नाटक और जनगीतों की प्रस्तुतियां होंगी। इस बार यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकाली जा रही है जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।