एक देश-नेक देश’ नारे संग साइकिल यात्रा का शिया पीजी कॉलेज में भव्य स्वागत

0
40

लखनऊ : ‘एक देश-नेक देश, प्रगति पथ पर हमारा देश’ के नारे के साथ शुरू हुई साइकिल यात्रा 2025 का शिया पीजी कालेज में भव्य स्वागत किया गया। साईकिल यात्रा का आरम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय की विवेकानन्द द्वार से प्रातः 8 बजे हुआ।

इस साईकिल यात्रा का नेतृत्व स्वयं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय द्वारा साईकिल चलाकर किया गया। विवेकानन्द द्वार से आरम्भ होकर यात्रा परिवर्तन चैक, शहीद स्मारक, रेजीडेन्सी, बड़ा इमामबाड़ा, लाल पुल होते हुये शिया पीजी कालेज लखनऊ पहुंची, जिसका महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

महाविद्यालय के गेट पर ही एनसीसी कैडेट द्वारा उनको सलामी दी गयी।  कुलपति व अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सभी साईकिल यात्रियों का फूल-माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय गेट से लेकर समारोह स्थल तक एनएसएस स्वयंसेवक एवं छात्र/छात्रायें कतारबद्ध तरीके से खड़े हुये थे और माननीय अतिथियों और साईकिल यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे थे।

स्वागत समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय, प्रति कुलपति प्रो.मनुका खन्ना, कुलसचिव विवेकानन्द त्रिपाठी, अधिष्ठाता कालेज विकास परिषद् प्रो.अवधेश त्रिपाठी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.वाईके शर्मा, एनएसएस समन्वयक प्रो.अमरेन्द्र कुमार, आईक्यूएसी निदेशक प्रो.संगीता साहू, मुख्य प्रवोष्ठ प्रो1अनूप कुमार सिंह, अपर अधिष्ठाता प्रो.ज्ञान प्रकाश व अन्य अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया।

स्वागत समारोह के आरम्भ में शिया कालेज मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर, गंगा-जमुनी संस्कृति से छात्रों को रूबरू कराने के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देने के लिये यह साईकिल यात्रा निहायत सार्थक कदम है, इसके लिये कुलपति महोदय बधाई के पात्र हैं।

समारोह में बोलते हुये लखनऊ विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक राय ने कहा कि लखनऊ का सबसे प्राचीन और विषिष्ट महाविद्यालय होने के कारण हमने इस समारोह में शिया काॅलेज का चयन किया जो अपने आप में लखनऊ की धनी ऐतिहासिकता का प्रतीक है।

उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुये कहा कि वर्तमान दौर में जब तकनीक उनके अपने षिकंजे में इस कदर जकड़ रही है कि वो बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं इस दौर में उनको साईकिल को अपने जीवन शैली में अपनाने की जरूरत है क्योंकि हम सब जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी उसका उत्तम स्वास्थ्य है।

उन्होंने आगे कहा कि नई पीढ़ी के लिये अपने इतिहास से परिचित होना और ऐतिहासिक तथ्यों में छुपे सबक अपने जीवन में अपनाने की आवष्यकता है और यह साईकिल रैली इस दिषा में पहला प्रयास है। आने वाले दिनों में इस दिषा में विष्वविद्यालय स्तर पर और व्यापक अभियान चलायेंज जायेंगे।

स्वागत समारोह का धन्यवाद ज्ञापन कालेज के प्राचार्य प्रो0 एस0 शबीहे रजा बाकरी द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के वरिष्ठ सदस्य डाॅ0 सरवत तकी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

समरोह में शिया पीजी कालेज के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.सै.जमाल हैदर जैदी, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो.अंजुम अबरार, कला संकायाध्यक्ष प्रो.मेंहदी अब्बास जैदी,

विधि संकायाध्यक्ष प्रो.सै.सादिक हुसैन आब्दी, बीए गर्ल्स इंचार्ज प्रो.जर्रीन जेहरा रिजवी, शिया कालेज डेटा रिसोर्स सेल के निदेशक डाॅ.प्रदीप शर्मा, एनएसएस समन्यवक डाॅ.सुधाकर प्रकाश, फारसी विभाग से डाॅ.मिर्जा मोहम्मद एजाज अब्बास सहित भारी तादाद में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : याद की गई अमृता प्रीतम से लेकर दलीप कौर टिवाना की पंजाबी साहित्य यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here