लखनऊ के साइकिलिस्टों ने आयोजित की साइकिल तिरंगा यात्रा

0
148

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल तिरंगा यात्रा की शुरुआत 1090 चौराहे से हुई।

साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) और स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया (एसएनआई) के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा को लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से तिरंगा लगाने की अपील की।

साइकिल तिरंगा यात्रा के लिए सोमवार सुबह 6 बजे सभी साइकिलिस्ट 1090 चौराहे पर एकत्रित हुए जिसके बाद साइकिलिस्ट 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, जीपीओ चौराहा, विधानसभा, क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, इमामबाड़ा से होते हुए घंटाघर और वहां से वापस होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे।

इसके बाद सभी ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जय घोष के बीच हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के प्रभात रंजन और यशेष व्यास फ्रांस में इस रेस में लेंगे हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here