बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की लोकप्रिय ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ाया।
फिल्ममेकर अरबाज खान ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि ‘दबंग 4’ पर काम जारी है और फ्रैंचाइजी अभी खत्म नहीं हुई है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया, यह पाइपलाइन में है, लेकिन मुझे इसकी टाइमलाइन नहीं पता।
उन्होंने बताया कि अगली किस्त को लेकर दर्शकों के सवाल लगातार आते रहते हैं, जिसके जवाब में यही कहना उचित है कि फिल्म पर काम हो रहा है और टीम बिना किसी जल्दबाजी के आगे बढ़ रही है।
अरबाज खान ने आगे कहा, ‘दबंग 4’ जरूर बनेगी। सही समय पर बनेगी। सलमान और हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। कब बनेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन जब भी आएगी, यह ऐसी फिल्म होगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे।
बताते चले कि ‘दबंग’ की तीन किस्तें अभी तक रिलीज हो चुकी हैं, पहली 2010 में, दूसरी 2012 में और तीसरी 2019 में और तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई थी। अब अरबाज की पुष्टि के बाद यह साफ है कि चुलबुल पांडे एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़े : 4K वर्जन में मूल अंत, इस दिन थिएटरों में आएगी शोले – द फाइनल कट













