डीएडी स्पोर्ट्स व फायरबॉल्स मास्टर्स ने दर्ज की शानदार जीत

0
25

लखनऊ। डीएडी स्पोर्ट्स व फायरबॉल्स मास्टर्स ने तृतीय सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में शनिवार को खेले गए मैचों में जीत दर्ज की।

आरआर स्टेडियम में डीएडी स्पोर्ट्स ने टीसीसी के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। टीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाए।

तृतीय सुरेंद्र अग्रवाल 40 प्लस कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

देवेश कुलश्रेष्ठ ने 46 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की से 74 रनों की शानदार पारी खेली। मुजम्मिल हुसैन ज़ैद ने भी 27 गेंदों पर 40 रन बनाए। डीएडी स्पोर्ट्स से शिव सिंह ने 2 विकेट लिए।

जवाब में डीएडी स्पोर्ट्स ने केवल 11.0 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 150 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। अफज़ल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। अभिषेक मिश्रा ने भी 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया।

दूसरे मैच में फायरबॉल्स मास्टर्स ने आदित्य ग्रैंड को 27 रन से हराया। फायरबॉल्स मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज जसविंदर सिंह ने 41 गेंदों पर 80 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के थे।

वहीं डॉ अरुण ने 32 गेंदों पर 54 रन और अजय कुमार लाल ने नाबाद 39 रन जोड़े। आदित्य ग्रैंड से अजहर ने 2 विकेट लिए। जवाब में आदित्य ग्रैंड ने कड़ी टक्कर दी लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। टीम से अजहर ने 39, शांतनु शुक्ला ने 35 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें : इमरान खान चमके, टी चौपाल की छह रन से रोमांचक जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here