पुरुष एयर राइफल फाइनल्स में इटली के डैनिलो सोलाज़ो का नया विश्व रिकॉर्ड

0
60

नई दिल्ली : इटली के डैनिलो सोलाज़ो, जो 2022 में काहिरा विश्व चैम्पियनशिप में भारत के रुद्रांक्ष पाटिल से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे थे और पिछले साल पेरिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहे थे,

ने निंगबो, चीन में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप राइफल/पिस्टल चरण के तीसरे दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स का विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाला। भारतीय निशानेबाज़ों ने भले ही ठोस प्रदर्शन किए हों, लेकिन अभी तक निंगबो विश्व कप में कोई फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं।

डैनिलो ने फाइनल में 255.0 का स्कोर कर घरेलू दावेदार और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन शेंग लिहाओ को रजत पदक पर रोक दिया। यही रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ा, 0.5 अंकों से बेहतर प्रदर्शन कर। शेंग ने 253.5 का स्कोर किया, जबकि कोरिया के पार्क हाइजुन ने कांस्य पदक हासिल किया।

भारत के पूर्व विश्व नंबर एक दिव्यांश सिंह पनवर ने क्वालिफिकेशन में 630.0 का स्कोर किया और 19वें स्थान पर रहे। स्वीडन के पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता विक्टर लिंडग्रेन ने 632.3 के साथ अंतिम क्वालिफाईंग स्थान प्राप्त किया।

अन्य भारतीय प्रतिभागियों में युवा उमामहेश मड्डिनेनी 627.7 के स्कोर के साथ 39वें स्थान पर रहे, जबकि नीरज कुमार 626.1 के साथ 54वें स्थान पर रहे।

दिन के पहले फाइनल में, कोरिया की मौजूदा महिला पिस्टल ओलंपिक चैम्पियंस यांग जीइन और ओ येजिन ने दबदबा बनाया। यांग ने 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता, वही इवेंट जिसमें उन्होंने पेरिस में भी जीत हासिल की थी। उनकी हमवतन ओ येजिन ने रजत पदक जीता, जबकि चीन की शियाओ जियारुइक्सुआन को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

भारत की अभिद्न्या अशोक पाटिल ने क्वालिफिकेशन की दूसरी रैपिड-फायर सीरीज़ में शानदार 295 का स्कोर किया और कुल 583 के साथ पदक की दौड़ में नौवें तथा समग्र रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहीं।

कोरिया की नाम दाजुंग ने भी 583 का स्कोर किया और आठवां व अंतिम क्वालिफाईंग स्थान प्राप्त किया। फ्रांस की पेरिस रजत पदक विजेता कैमिले जेद्रेजेवस्की का स्कोर भी 583 रहा, लेकिन भारतीय से तीन ज्यादा आंतरिक 10 रिंग शॉट्स के कारण कोरियाई आगे बढ़ीं।

दिव्या टी.एस ने रैपिड-फायर में 290 का स्कोर कर 581 के साथ 16वां स्थान प्राप्त किया। वहीं ओलंपियन और पूर्व एशियाई खेल चैम्पियन राही सरनोबत 581 के स्कोर के साथ उनके ठीक पीछे 17वें स्थान पर रहीं। राही ने बुधवार को प्रिसीजन राउंड में कम स्कोर के बाद रैपिड-फायर में शानदार 295 का प्रदर्शन किया।

मेजबान चीन फिलहाल पदक तालिका में शीर्ष पर है और अब तक हुए पांच स्वर्ण पदकों में से दो जीत चुका है। नॉर्वे, इटली और कोरिया ने बाकी स्वर्ण पदक जीते हैं।

शुक्रवार को चौथे दिन केवल एक फाइनल होगा—महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स (3पी)। इस इवेंट में भारत की उम्मीदें मेहुली घोष, सुरभि रापोले और मनीनी कौशिक पर टिकी होंगी।

ये भी पढ़ें : दिव्याटी.एस. ने 25 मीटर पिस्टल में फाइनल के लिए बनाई मजबूत दावेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here