सुखोई व माइक्रोलिट विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ डेयरडेविल्स टीम बांधेंगी समां

0
319

लखनऊ। सेना दिवस परेड दूसरी बार राष्ट्रीय राजधानी के बाहर हो रही है। इस बार यह मौका नवाबों के शहर लखनऊ को मिला है। यहां सेना दिवस परेड के मोके पर सुखोई लड़ाकू विमान सहित माइक्रोलिट विमानों के फ्लाई पास्ट के साथ आर्मी सिग्नल कोर की डेयडरेविल्सटीम का हैरतअंगेज प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा।

76वें सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी को होंगे कई आयोजन

आगामी 15 जनवरी को भारतीय सेना के 76वें सेना दिवस के अवसर पर आयोजित सेना दिवस परेड-2024 का आयोजन लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड पर होगा। इस बार की परेड में खास बात ये होगी कि इस बार बेस्ट परेड कंटिजेट का फैसला पहली बार आर्टफिशियल इंटेलीजेंस यानि कृतिम मेधा की सहायता से होगा।

 

लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड पर होगी सेना दिवस परेड-2024

इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में लखनऊ में सेना दिवस परेड 2024 के लिए मध्य यूपी सब एरिया के जनरल कमांडिंग अधिकारी सेना दिवस परेड कमांडर, मेजर जनरल सलिल सेठ ने बताया कि इस वर्ष सेना दिवस परेड में पांच रेजिमेंटल ब्रास बैंड और तीन पाइप बैंड के साथ सेना की छह मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी।

ये होंगी मार्चिंग टुक़ड़ियां

इसमें मार्चिंग टुकड़ियों में 50 (आई) पैरा ब्रिगेड, सिख लाइट इंफैंट्री रेजिमेंटल सेंटर, जाट रेजिमेंट सेंटर, गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर, बंगाल इंजीनियर ग्रुप सेंटर, सेना वायु रक्षा केंद्र होंगे।

 

इसके अलावा पांच रेजिमेंटल ब्रास/मिलिट्री बैंड में पंजाब रेजिमेंट सेंटर, ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर, बिहार रेजिमेंट सेंटर, सिख ली रेजिमेंट सेंटर, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, सिख रेजिमेंटल सेंटर और पांच रेजिमेंटल पाइप बैंड में सिख रेजिमेंट सेंटर, सिख ली रेजिमेंट सेंटर, जाट रेजिमेंट सेंटर, कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर, 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : ‘नो योर आर्मी-फेस्टिवल’ में उमड़ी हजारों की भीड़, भारतीय सेना की ताकत को करीब से जाना

उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को सुबह सेना दिवस की शुरुआत थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, एडीसी) द्वारा स्मृति युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह के साथ होगी। जहां वह अपने सर्वस्व का बलिदान करने वाले सभी सेना कर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

बेस्ट परेड कंटिजेट तय करने में ली जाएगी आर्टफिशियल इंटेलीजेंस की मदद

इसके बाद थल सेनाध्यक्ष लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड का अवलोकन करेंगे और बहादुरी और बलिदान के व्यक्तिगत कार्यों के लिए वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे।

इसके अलावा, सक्रिय परिचालन परिस्थितियों में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए इकाइयों को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

परेड के कंटिजेंट कमांडर लेफ्टिनेंट ऐश्वर्या एजी और लेफ़्टिनेंट उत्कर्ष बंधु शर्मा होंगे

उन्होंने बताया कि सेना दिवस परेड में माइक्रोलाइट्स और हेलीकाप्टर के फ्लाई-पास्ट के साथ आगरा के आर्मी एडवेंचर नोड द्वारा पैरा मोटर्स का प्रदर्शन और 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के पैरा कमांडो द्वारा कॉम्बैट फ्री फ़ॉल का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

पैरा मोटर्स के प्रदर्शन के साथ पैरा कमांडो कॉम्बैट फ्री फ़ॉल से बढ़ाएंगे रोमांच

इसके अलावा आर्मी सिग्नल कोर की डेयडरेविल्सटीम भी अपना कौशल दिखाएंगी जिसमें एकमात्र महिला सदस्य लेफ्टिनेंट डिंपल सिंह भाटी भी जलवा दिखाएंगी।

भारतीय सेना की विभिन्न हथियार प्रणालियों का भी होगा प्रदर्शन

दूसरी ओर परेड ग्राउंड पर भारतीय सेना की विभिन्न हथियार प्रणालियां भी प्रदर्शित की जाएगी। इसमें के 9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन, टी-90 टैंक, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल बीएमपी-2, तुंगुस्का एयर डिफेंस सिस्टम, स्वाति रडार शामिल हैं।

इसके अलावा 155 मिमी बोफोर्स गन, 155 मिमी शारंग, सोलटम गन, ग्रैड बीएम -21 और पैरा बटालियन के हल्के स्ट्राइक वाहन भी प्रदर्शित होंगे।

ये भी पढ़ें : 14 जनवरी को मनाया जाएगा भूतपर्व सैनिक दिवस समारोह

मेजर जनरल सलिल सेठ के अनुसार हमने सेना दिवस केलिए पहले आओ पहले देखो के आधार पर लगभग 1800 पास बांटे है। हमने ने विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों और छात्रों के साथ-साथ एनसीसी कैडेटों आदि सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित किया है। इससे पहले हुई, परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में लगभग 6600 लोग शामिल हुए थे।

15 जनवरी की शाम को सूर्य खेल परिसर में आयेाजित होगी शौर्य संध्या

मेजर जनरल सलिल सेठ ने बताया कि 15 जनवरी की शाम को सूर्य खेल परिसर में शौर्य संध्या भी होग जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें : शौर्य गाथा रचने वाले सेना के जाबांजों का 13 जनवरी को होगा सम्मान, पढ़े रिपोर्ट

यहां मार्शल आर्ट के विभिन्न प्रकार, ‘डेयर डेविल्स’ टीम का मोटरसाइकिल प्रदर्शन और रिमाउंट वेटरनरी कोर सेंटर एंड कॉलेज की टेंट पेगिंग, लड़ाकू प्रदर्शन, एएलएच, एएलएच – डब्ल्यूएसआई, चीता, माइक्रोलाइट, सुखोई और किरण विमानों द्वारा फ्लाई पास्ट समां बाधेंगे। हमें इसमें लगभग 5000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

मेजर जनरल सलिल सेठ ने बताया कि 14 जनवरी को सेना के सिफंनी बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनें बजाई जाएंगी। यह कार्यक्रम गोमतीनगर स्थित अम्बेडकर पार्क में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here