डीएवी अकादमी एवं कॉल्विन अकादमी जीत से सेमीफाइनल में

0
245

लखनऊ। डीएवी अकादमी एवं कॉल्विन अकादमी ने प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत से सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.

आरआर क्रिकेट स्टेडियम में कॉल्विन अकादमी रेड ने क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच हर्षवर्धन सिंह (3 विकेट, नाबाद 12) की पारी से बीडब्लूसीए अकादमी को 3 विकेट से हराया. बीडब्लूसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में 148 रन बनाये.

प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज

आर्यमांश (65) के अर्द्धशतक के बाद आर्यन यादव ने 37 रन की पारी खेली. कॉल्विन अकादमी रेड से हर्षवर्धन सिंह ने 3 विकेट जबकि अरुण सिंह व जैन उल हक़ ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में कॉल्विन अकादमी रेड ने 25.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया.

निलॉय चक्रवर्ती (46) और राज मोदनवाल (53) ने उम्दा पारी खेली. बीडब्लूसीए अकादमी से आर्यमांश व सत्यम सिंह ने 3-3 विकेट हासिल किये. आरबीटी स्टेडियम पर एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच अनुज ठाकुर (72) की पारी से डीएवी अकादमी ने टीएस अकादमी को 9 विकेट से पराजित किया.

ये भी पढ़ें : प्रथम इंसैनिटी अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में कॉल्विन अकादमी रेड व मिनी स्टेडियम जीते

टीएस अकादमी ने 26.5 ओवर में 91 रन का स्कोर बनाया. टीम से अखिलेश कुमार (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाये. डीएवी अकादमी से सक्षम त्रिपाठी ने 3 जबकि शब्द सिंह व प्रखर पाण्डेय ने 2-2 विकेट हासिल किये.

जवाब में डीएवी अकादमी ने 19.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में अनुज ठाकुर ने 61 गेंद पर 13 चौके व एक छक्के से नाबाद 72 रन और अंबुज ने नाबाद 18 रन की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here