De De Pyaar De 2 : अनिल कपूर अहम भूमिका में, ऐसा होगा हास्य का स्तर

0
123
साभार : गूगल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, लव रंजन और भूषण कुमार एक बार फिर साथ आ रहे है. सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह के परिवार में 50 साल के आशीष और 20 साल की आयशा के बीच रिश्ते को और मजेदार तरीके से पेश करने का प्लान है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लव रंजन और उनकी टीम ने दे दे प्यार दे 2 में एक अहम भूमिका निभाने के लिए अनिल कपूर को साइन किया है. अनिल इस फिल्म की अवधारणा से प्रभावित हुए, उन्होंने इसके लिए तुरंत हामी भर दी.

साभार : गूगल

दे दे प्यार दे 2 में हास्य का स्तर प्रीक्वल से एक स्तर ऊपर है, जिसमें अजय देवगन और अनिल कपूर के बीच दिलचस्प कॉमिक देखने को मिलेगा. सूत्रों ने बताया, कपूर के किरदार और अजय देवगन के बीच का झगड़ा दे दे प्यार दे 2 के लिए खास होगा, जो फैंस और दर्शकों को फिल्म को देखने पर मजबूर कर देगा.

उन्होंने पहले इस तरह का ऑन-स्क्रीन शेयर नहीं किया है. सीक्वल में अजय और रकुल की हास्य कहानी है, जिसमें वे रकुल के परिवार पर जीत हासिल करने का प्रयास करते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग जून से लंदन में की जाएगी. रिलीज की बात करे तो मेकर्स ने इसे 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में उतारने का फैसला किया है. फिल्म में अजय, रकुल और अनिल होंगे. अनुशुल शर्मा फिल्म के निर्देशक होंगे.

ये भी पढ़े : 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी दे दे प्यार दे का दूसरा भाग

ये भी पढ़े : बनेगा दे दे प्यार दे का सीक्वल, फिर लौटेगी अजय व रकुल की जोड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here