लखनऊ। वाराणसी जोन के सिपाही दीपक निषाद ने 60वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता -2022 के दूसरे दिन 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने 03:00.65 सेकेंड का समय निकालते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस गेम्स का नया रिकार्ड भी बनाया।
60वीं यूपी पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकंट्री प्रतियोगिता -2022
इस स्पर्धा में पिछला रिकार्ड जयनाथ यादव के नाम रहा जो उन्होंने 3:07:47 सेकेंड का समय निकालते हुए बनाया था। 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर, लखनऊ के शहीद भगत सिंह तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे दिन वाराणसी जोन ने दो जबकि लखनऊ जोन व पीएसी पूर्वी जोन ने एक-एक स्वर्ण पदक जीते।
इस प्रतियोगिता के अंर्तगत महिला व पुरुष क्रास कंट्री 23 जुलाई यानि शनिवार को सुबह 5 बजे से वाहिनी चौराहे से आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़े : महिलाओं में लखनऊ जोन की नीतू ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक
दूसरे दिन की स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:
- पुरुष 800 मीटर फ्री स्टाइल:- प्रथम : रामप्रकाश राणा (लखनऊ जोन) 13:02.19 सेकेंड, द्वितीय : दीपक निषाद (वाराणसी जोन) 13:16.47 सेकेंड, तृतीय : उमाशंकर यादव (पीएसी पूर्वी जोन) 15:05.65 सेकेंड
- पुरुष 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक:- प्रथम : दीपक निषाद (वाराणसी जोन) 03:00.65 सेकेंड (नया रिकार्ड), द्वितीय : गुरूदीप (पीएसी पश्चिमी जोन) 03:31.51 सेकेंड, तृतीय : रामेन्द्र कुमार (लखनऊ जोन) 03:31.73 सेकेंड
- पुरुष 200 मीटर बटर फ्लाई:- प्रथम : मनोज यादव (वाराणसी जोन) 03:26.07 सेकेंड, द्वितीय : सुनील यादव (लखनऊ जोन) 03:31.86 सेकेंड, तृतीय : ओंम प्रकाश सिंह (पीएसी पूर्वी जोन) 03357.30 सेकेंड
- पुरुष 4 गुणा 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले:– प्रथम :पीएसी पूर्वी जोन (रमेश राय, सुमेश्वर प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार सिंह, राम निरंजन) 12:06.32 सेकेंड, द्वितीय : लखनऊ जोन (सुनील यादव, राजेश सिंह, राम प्रकाश राणा, दिनेश सिंह) 12:18.71 सेकेंड, तृतीय : वाराणसी जोन (प्रेमलाल, दिनेश यादव, मनोज यादव, दीपक निषाद) 12:24.40 सेकेंड