जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स में दीपक पटेल को दोहरी खिताबी सफलता

0
200

लखनऊ। दीपक पटेल ने पं.दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक 1500 मी.दौड़ व 3000 मी.दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

इसके अलावा शारदा भारद्वाज व सूफियान हैदर ने शॉटपुट में क्रमश: बालिका व बालक वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में अंशिका व नंदन वर्मा अव्वल रहे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिव कुमार यादव ( पूर्व अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी) ने किया।

प्रतियोगिता में बालिका शाटपुट में शारदा भारद्वाज पहले, सुचिता वर्मा दूसरे व श्रेया सिंह तीसरे, बालक शाटपुट में सूफियान हैदर पहले, अनुज कुमार यादव दूसरे व गौरव पाल तीसरे, बालिका लंबी कूद में अंशिका पहले, रानी यादव दूसरे व शारदा भारद्वाज तीसरे, बालक लंबी कूद में नंदन वर्मा पहले,

आयुष कुमार वर्मा दूसरे व साहित्य राज तीसरे, बालक 200 मी.दौड़ में अवनी कुमार शुक्ला पहले, जय सिंह दूसरे व अभिराज सिंह तीसरे, बालिका 200 मी.दौड़ में रश्मि यादव पहले, रागिनी सिंह दूसरे व प्रीति पाल तीसरे, बालिका 800 मी.दौड़ में प्रतीक्षा पहले, गरिमा यादव दूसरे व पुष्पा यादव तीसरे,

बालक 800 मी.दौड़ में राजवीर प्रताप सिंह पहले, शिवम कश्यप दूसरे व अनुराग मिश्रा तीसरे, बालक 1500 मी.दौड़ में दीपक पटेल पहले, शिवम कश्यप दूसरे व सुशील सिंह तीसरे,

बालिका 1500 मी.दौड़ में सुनीता देवी पहले, प्रीति यादव दूसरे व दीपा यादव तीसरे, बालक 3000 मी.दौड़ में दीपक पटेल पहले, सुशील सिंह दूसरे व अनुराग मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा बालिका 3000 मी.दौड़ में सुनीता देवी पहले, प्रीति यादव दूसरे व सोनी तीसरे पायदान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here