दिल्ली के रक्षा पत्रकारों ने एचएएल और पीटीसी में देखी आत्मनिर्भर भारत की प्रगति

0
201

दिल्ली से रक्षा पत्रकारों के एक मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एयरोस्पेस रक्षा उत्पादन में हो रही प्रगति को देखने के लिए लखनऊ का दौरा किया। 25 से अधिक पत्रकारों ने लखनऊ स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नये सुविधाओं का दौरा किया और आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र में नई पहलों की जानकारी प्राप्त की।

प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहायक उपकरण प्रभाग का दौरा किया, जहाँ उन्हें स्वदेशी पुर्जे देखने और एचएएल के अधिकारियों से बातचीत करने का मौका मिला। यहां उन्होंने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर में हो रही प्रगति को भी देखा।

सहायक उपकरण प्रभाग विमानों, हेलीकॉप्टरों और इंजनों के लिए विमान प्रणालियाँ और सहायक उपकरण बनाता है। वर्तमान में, प्रभाग द्वारा 1400 से अधिक विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का निर्माण और रखरखाव किया जा रहा है।

इसके बाद टीम ने उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे के लखनऊ नोड में 50 एकड़ में स्थापित पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की नई सुविधा का दौरा किया।

पीटीसी इंडस्ट्रीज एक सूचीबद्ध कंपनी है, जो लखनऊ में स्थापित ब्रह्मोस विनिर्माण संयंत्र को टाइटेनियम के पुर्जे और सामग्री भी उपलब्ध कराएगी। पीटीसी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सचिन अग्रवाल ने पत्रकारों को संयंत्र के संचालन और विस्तार की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी पीआई स्टाफ मेस में रख-रखाव पर दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here