छावनी परिषद लखनऊ के विस्थापित नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आवंटित आवास की चाबी सौंपी

0
24

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 20.04.2025 को छावनी परिषद, लखनऊ के 17 विस्थापित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित फ्लैट्स की चाभी प्रदान की।

रक्षा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विगत 70 वर्षों से रह रहे इन परिवारों को मकान खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसकी वजह से युक्त परिवारों पर आवास विहीन होने का खतरा मंडरा रहा था। रक्षामंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने संबंधित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में आवश्यक निर्देश जारी किया।

लखनऊ छावनी परिषद ने इस विषय पर आधिकारिक रूप से लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी लखनऊ से पत्राचार किया, इसके उपरांत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड बैठक में छावनी परिषद, लखनऊ के इस प्रस्ताव को पारित किया और सभी 17 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित कर दिया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, कैंटोनमेंट बोर्ड के सी.ई.ओ. अभिषेक राठौर, लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वी.सी. प्रथमेश कुमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here