देहरादून बना ‘बॉर्डर 2’ का नया शूटिंग लोकेशन, देखें सनी देओल का पोस्ट

0
40
साभार : गूगल

फिल्म ‘जाट’ की सक्सेस के बाद अभिनेता सनी देओल देहरादून में बहुप्रतीक्षित सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा करके कैप्शन लिखा, “देहरादून में खराब मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त के बीच बॉर्डर की शूटिंग करने पहुंच गया हूं।” बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है।

Sunny Deol (@iamsunnydeol)

 

‘बॉर्डर 2’ में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं। फरवरी में निर्माताओं ने झांसी में फिल्म के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता, सह-निर्माता शिव चानना, बिनॉय गांधी और निर्देशक अनुराग सिंह सहित “बॉर्डर 2” टीम दिखाई दे रही है।

Anurag Singh (@anurag_singh_films) tseriesfilms T-Series (@tseries.official) JP Films (@jp.films.official) Sunny Deol (@iamsunnydeol) Nidhi Dutta (@nidhiduttaofficial)

तस्वीर में सनी और वरुण एक टैंक के ऊपर बैठे हुए दिख रहे हैं, जबकि निर्माता उसके सामने खड़े हैं। कैप्शन में लिखा, “एक्शन, विरासत और देशभक्ति। झांसी की बीहड़ छावनी में बॉर्डर 2 के सेट पर सनी देओल, वरुण धवन, निर्माता भूषण कुमार, निधिदत्ता। 23 जनवरी 2026 को वीरता और बलिदान की गाथा के लिए तैयार हो जाइए।”

ये भी पढ़े : 27 साल बाद बॉर्डर 2 का ऐलान, बनेगी सबसे बड़ी वॉर फिल्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here