दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, “10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17 जनवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल हो सकेंगे। स्क्रूटनी 18 जनवरी को होगी, जबकि 20 जनवरी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी।”
ये भी पढ़े : नए पर्यटन केन्द्र के रूप में उभर रहा रामायण सांस्कृतिक केंद्र