फाजिलनगर: दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब फाइनल में मेजबान आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली के खिलाड़ी अनुरीत सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए जबकि फाजिलनगर के प्रशांत श्रीवास्तव को मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
सोमवार को फाइनल मुकाबले में दिल्ली के कप्तान शिवम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहले बल्लेवाजी करने उतरी फाजिलनगर की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया।
फाजिलनगर के टीम का शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसके चार खिलाड़ी 29 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे।
फाजिलनगर के तरफ से बल्लेवाजी करते हुए प्रशान्त श्रीवास्तव ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके व 11 छक्के के मदद 142 रन, ध्रुवप्रताप सिंह दो चौके व तीन छक्के के मदद 36 रन अमर चौधरी ने दो छक्के के मदद से 15 बनाये। इसके अलावा कोई खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका।
फाइनल में हार से टूटा मेजबान आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर का सपना
दिल्ली से कुलवंत खेजरवालिया ने छः ओवर में 36 देकर तीन विकेट , विकास दीक्षित व रमेश प्रसाद ने दो दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम ने 21. 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाकर ख़िताब जीत लिया।
दिल्ली से अनुरीत सिंह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए छः चौके व नौ छक्के के मदद से 87 रन, अखिल कोहर ने 47 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके व आठ छक्के के मदद से नावाद 83 रन, अंकित त्रिपाठी ने तीन चौके व दो छक्के के मदद से 26 रन, गौरव तोमर ने चार गेंद पर चार चौके के मदद से नाबाद 24 रनों का योगदान दिया।

फाजिलनगर से कप्तान जमशेद आलम, प्रशान्त श्रीवास्तव, दिब्य प्रकाश को एक-एक विकेट मिले । आज के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिल्ली आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह को मैन ऑफ मैच का ट्राफी व पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
ये भी पढ़ें : दिल्ली चैलेंजर्स की टीम फाइनल में, आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर से होगी खिताबी टक्कर
पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फाजिलनगर के खिलाड़ी प्रशान्त श्रीवास्तव को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल हीरो मोटर कार्प के मलिक अजय गुप्ता व कंचन गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
विजेता टीम को विजेता ट्राफी के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार विंग कमांडर मुकेश तिवारी ने प्रदान किया जबकि उप विजेता टीम को उप विजेता की ट्राफी व साठ हजार रुपये का पुरस्कार रिटायर जिला जज युवी मिश्रा ने दिया।
मैच का अंपायरिंग यूपीसीए के अंपायर संतोष कुमार सिंह व सतीश पाण्डेय ने की जबकि थर्ड अंपायर पवन यादव रहे। मैच की स्कोरिंग शरद त्रिपाठी ने की । कमेंट्री गुड्डू पाण्डेय व मुहम्मद आलम ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया।
इस दौरान शहीद के बड़े भाई रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, अभय त्रिपाठी, सीओ जोश, रामानुज पाण्डेय, राजन शुक्ला, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, टीएन राय, दिनेश सिंह, चन्दन दुबे, उदयभान सिंह, गुड्डू चौहान,
भास्कर राय, गोबिन्द यादव, पंकज ओझा, पिन्टू राव, सतेन्द्र सिंह, मंजूर आलम, खुर्देश आलम, पिंटू सिंह, गुडडू सिंह, पिंटू राय, प्रदीप सिंह, सुनील प्रजापति, कबीन्द्र सिंह, असरफ अन्सारी आदि मौजूद रहे।