फाजिलनगर । पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी में दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली ने इलाहाबाद एकादश प्रयागराज को एकतरफा पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
दिल्ली के आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह को आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। शनिवार को दस बजे से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में दिल्ली के कप्तान अंकित त्रिपाठी ने टांस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रयागराज की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। निर्धारित 30 ओवरों के खेल सत्रहवें ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 79 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जिसने शशांक मेहरोत्रा ने 27गेंदों पर दो छक्के, तीन चौकों के मदद 33 रन, और अखिल कुमार कश्यप ने 18 रनों का योगदान दिया। प्रयागराज के सात खिलाड़ी 65 रन के स्कार पर पेवेलियन लोट गए थे जबकि चार खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुरीत सिंह, शिवम शर्मा, मुहम्मद आसिफ मंसूरी, विजन पांचाल ने दो – दो विकेट तथा पंकज जायसवाल ने एक विकेट लिया वहीं ओपनर बल्लेबाज एक रन के स्कोर पर रनआउट हो गए।
लक्षय का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने आठवें ओवर के पहले गेंद पर पांच विकेट गंवाकर मैच को जीत लिया। दिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनुरीत सिंह 23 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के, तीन चौकों के मदद से 32 रन, विजन पांचाल ने पांच गेंदों पर दो छक्के एक चौका के मदद से 16 रन तथा अजय शुक्ला ने 10 रनों का योगदान देकर टीम को जीत दिला दिया।
प्रयागराज के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल यादव, शशांक मेहरोत्रा, अन्नू राजा तथा सुमित पाण्डेय को एक- एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अमिय त्रिपाठी क्रिकेट के सेमीफाइनल में
दिल्ली के खिलाड़ी अनुरीत सिंह के 32 रनों की पारी खेलते हुए दो विकेट लेने पर मैन आफ द मैच का पांच हजार का नगद पुरस्कार आयोजन समिति के संरक्षक और फुटबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने प्रदान किया।
मैच का अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर पवन यादव व संतोष कुमार सिंह ने किया। रहे जबकि थर्ड अंपायर अशोक शर्मा रहे। स्कोरिंग यूपीसीए पैनल के स्कोरर भूषण मिश्रा ने किया। मैच के रेफरी सतीश पाण्डेय रहे।
मैच का कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी कमेंटेटर सुमित मिश्रा गुलाब हुसैन रिजवी जीओ सिनेमा ने किया। मैच का लाइव प्रसारण सचिन यादव और उनके टीम द्वारा किया जा रहा है। मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राय कर टीएन राय ने किया।
इस दौरान शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, वैभव पाण्डेय, सीओ जोश, डॉ केपी सिंह, राजन शुक्ला, विनीत कुमार बंटी, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, आजाद अंसारी, उदयभान सिंह, मंजूर आलम, प्रदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिंह, गुड्डू चौहान, सुनील सिंह, मनोज चौबे, गणेश त्रिपाठी, गोविन्द यादव, कविंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चन्दन दुबे, सत्यम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भास्कर राय, पंकज ओझा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, पिंटू राय आदि उपस्थित रहे।