फाजिलनगर: दिल्ली चैलेंजर्स की टीम ने स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज के राजमालती स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टरफाइनल में जेपी क्लब जबलपुर (मध्यप्रदेश) की टीम को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता
बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के खिलाड़ी तरुन गोदरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली के कप्तान शिवम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जबलपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर103 रन बनाये।
टीम से विजय साहनी ने 63 गेंदों का सामना करते हुए छः चौके की मदद से 43 रन बनाये. सौरभ यादव ने 17 गेंद पर एक चौके व दो छक्कों से 20 तथा वात्सल्य यादव ने 13 गेंद पर तीन चौके से 16 रन का योगदान दिया. टीम के चार खिलाड़ी शून्यं पर आउट होकर पवेलियन लौट गये।
चौथे क्वार्टरफाइनल में जेपी क्लब जबलपुर को पांच विकेट से दी मात
दिल्ली से विकास दीक्षित ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। कुलवंत खेजरवालिया व यश गर्ग को दो दो जबकि अनुरीत सिंह, केशव शर्मा व रमेश प्रसाद को एक एक विकेट मिले। जवाब में दिल्ली की टीम ने 12.3 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली से तरुन गोडरा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके व तीन छक्कों के मदद से नाबाद 57 रन बनाये। कैफ ने चार चौके व एक छक्के से 25 रन व अखिल ने 12 रन का योगदान दिया। जमशेदपुर से सौरभ यादव व आदर्श जायसवाल ने दो दो विकेट हासिल किये जबकि सुमित पटेल को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें : लाइफ केयर लखनऊ की टीम शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट के सेमीफाइनल में
दिल्ली से नाबाद 57 रनों की पारी खेलने वाले तरुन गोडरा को मैन ऑफ द मैच का ट्राफी व पांच हजार का नगद पुरस्कार समाजसेवी रुचिर राज पाण्डेय ने प्रदान किया। मैच का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मैच कीअंपायरिंग यूपीसीए के अंपायर पवन यादव व सतीश पाण्डेय ने की जबकि थर्ड अंपायर मोहम्मद नदीम रहे। मैच की स्कोरिंग शरद त्रिपाठी ने जबकि कमेंट्री गुड्डू पाण्डेय व मुहम्मद आलम ने की।
इस दौरान शहीद के बड़े भाई रिटायर आरटीओ अजय त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन प्रताप शाही, अभय त्रिपाठी, सीओ जोश, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सफिकुरहमान,
राजन शुक्ला, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, टीएन राय, सऊद अली, मनीष ओझा, उदयभान सिंह, गुड्डू चौहान, भास्कर राय, गोबिन्द यादव, खुर्देश आलम, पिंटू सिंह, गुडडू सिंह, प्रदीप सिंह, सुनील प्रजापति, कबीन्द्र सिंह, असरफ अंसारी आदि मौजूद रहे।