फाजिलनगर। स्थानीय पावानगर महावीर इण्टर कालेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली चैलेंजर्स दिल्ली ने एनई रेलवे को 162 रन से हराकर जीत लिया।
दिल्ली के कैफ अहमद मैन ऑफ द मैच बने। वहीं एनई रेलवे के राज नायक को मैन आफ द सीरीज चुना गया। दिल्ली के कप्तान अंकित त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 29वें ओवर में एक गेंद शेष रहते सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए।
फाइनल में एनई रेलवे को 162 रन से दी शिकस्त
दिल्ली की शुरुआत काफ़ी आक्रामक रहा और तीसरे ओवर में बिना नुकसान के 50 रन का स्कोर पार कर लिया था। टीम से कैफ अहमद 45 गेंदों पर पांच छक्के व चार चौकों से द 64 रन, कप्तान अंकित त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर पांच छक्के तीन चौके से 45 रन,
गौरव तोमर ने 18 गेंद पर चार छक्के व चार चौकों से 42 रन, शिवम शर्मा ने 33न, आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह ने 26 तथा पंकज जायसवाल ने 18 रन जोड़े।
एनई रेलवे से राज नायक ने 6 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए। शिवम दीक्षित को दो जबकि शमशुल हक, त्रिशाल द्विवेदी तथा प्रशांत अवस्थी को एक- एक विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनई रेलवे की टीम 22 ओवर की अंतिम गेंद पर सभी विकेट गंवाकर मात्र 161 रन ही बना सकी। इसमें प्रशांत अवस्थी ने 56 गेंदों पर चार छक्के व चार चौकों से 60 रन0, कीर्ति वर्धन ने 16 गेदों पर पांच छक्के से 32 रन, अंकित यादव ने 22 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
रेलवे के तीन खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौट गए जबकि चार खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली से मोहमद आसिफ मंसूरी ने 6 ओवरो में 24 रन देकर चार विकेट, मोनू शुक्ला ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट, अनुरीत सिंह ने दो तथा पंकज जायसवाल ने एक विकेट झटके।
दिल्ली के कैफ अहमद को 64 रन की पारी खेलने पर मैन आफ द मैच का पांच हजार का पुरस्कार विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा समाज सेवी मनोज चौबे ने संयुक्त रूप से दिया। आज के मैच का शुभारंभ डा.वाईके मद्धेशिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ की हार, दिल्ली चैलेंजर्स फाइनल में
मैच की अम्पायरिंग यूपीसीए पैनल के अंपायर सतीश पाण्डेय व संतोष कुमार सिंह ने की जबकि स्कोरिंग बीसीसीआई पैनल के स्कोरर एसपी सिंह ने किया।मैच के रेफरी पवन यादव रहे। मैच की कमेंट्री मुहम्मद आलम तथा गुड्डू पाण्डेय के साथ अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी कमेंटेटर सुमित मिश्रा, गुलाम हुसैन रिजवी जियो सिनेमा ने की।
पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि 11वीं सिक्ख रेजीमेंट के मेजर हिमांशु बडोदरा ने एक लाख पच्चास हजार नगद और विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम को पचहत्तर हजार रुपए नगद और उप विजेता ट्राफी अतिथियों ने प्रदान किया।
मैन आफ द सीरीज एनई रेलवे के राज नायक को पूरे प्रतियोगिता में नौ विकेट लेने और दो महत्वपूर्ण कैच लेने पर मैन आफ सीरीज का पुरस्कार हीरो मोटो कार्प पडरौना के प्रोपराइटर अजय गुप्ता और उनके पत्नी कंचन गुप्ता ने हीरो की लेटेस्ट मॉडल की बाइक प्रदान किया।
आयोजन समिति के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, आयोजन समिति ओर नगर पंचायत के अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, शहीद मेजर के पुत्र लेफ्टिनेंट कुशाग्र त्रिपाठी उर्फ आयुष त्रिपाठी, शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी,
टीएन राय, सीओ जोश, डॉ केपी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, डा. कन्हैया शर्मा, पंकज पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता केदार सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, सुबोध त्रिपाठी, राकेश पाठक, स्मिता त्रिपाठी, जेसी जोश, राजन शुक्ला,
विनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, उदयभान सिंह, मंजूर आलम, वैभव पाण्डेय, प्रदीप सिंह, गुड्डू चौहान, सुनील सिंह, गणेश त्रिपाठी, गोविन्द यादव, कविंद्र सिंह, खुर्शीद आलम, चन्दन दुबे, सत्यम त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, भास्कर राय, पंकज ओझा, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह, पिंटू राय आदि उपस्थित रहे।