लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कोर्ट खुलने पर टीले वाली मस्जिद को लक्ष्मण बताते हुये वहां पूजा करने और सर्वे कराये जाने को लेकर स्थानीय निचली अदालत सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन दक्षिणी में वाद दाखिल किया है।
अगली सुनवाई आठ जुलाई को होगी
वाद पर याची हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के अधिवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास्तव की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय अगली सुनवाई आठ जुलाई को करेगा। मालूम हो कि हिन्दू महासभा बीते कुछ माह से टीले वाली मस्जिद को लक्ष्मण टीला होने का दावा करते हुये आन्दोलन कर रही है।
इसके लिये हिन्दू महासभा ने लक्ष्मण टीला मुक्ति संकल्प यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को जेल भी भेजा जा चुका है। हिन्दू महासभा ने लक्ष्मण टीला की मुक्ति के लिये अन्तिम सांस तक लड़ाई लड़ने के लिये प्रतिबद्धता को दोहराते हुये आज न्यायिक रास्ते पर चलकर स्थानीय सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन दक्षिणी में प्रार्थनापत्र दाखिल कर आग्रह किया है कि टीले वाली मस्जिद की खुदाई कर जांच करायी जाये और हिन्दू समुदायों को पूजा करने की अनुमति दी जाये।
ये भी पढे़े : हिन्दू धार्मिक स्थलों के लिए कोर्ट में लड़ाई के साथ सड़क पर भी उतरेगी हिन्दू महासभा
मालूम हो बीते मई माह में अपर न्यायालय ने एक अन्य पक्षकार के वाद में सर्वे के लिये निचली अदालत में जाने के निर्देश दिये थे। प्रार्थना पत्र दाखिल करने वाले हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के अधिवक्ता एवं हिन्दू महासभा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्दू महासभा ने सभी पौराणिक तथ्यों के साथ न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखी है, और उम्मीद है कि न्यायालय हिन्दू जनभावनाओं और तथ्यों को ध्यान में देकर निर्णय देगी।
न्यायालय में मौजूद अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि औरंगजेब ने लक्ष्मण टीला को ध्वस्त कर टीले वाली मस्जिद का निर्माण कराया था, इस कड़वी सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता, जिसे देखते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा लक्ष्मण टीला को मुक्त कराने के लिये न्यायालय से लेकर सड़क तक के रास्ते को अपनायेगी।