एसआर ग्रुप : डिप्टी सीएम पाठक ने छात्रों को दिया सकारात्मकता का संदेश

0
34

बीकेटी, लखनऊ स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए आयोजित भव्य फ़्रेशर्स पार्टी “सृजन-2024” में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस सांस्कृतिक आयोजन में छात्रों ने गीत, नृत्य और नाट्य मंचन कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

ब्रजेश पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्रों को मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाते हुए अनुशासन और लगन के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों को छूने का संदेश दिया, साथ ही कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने छात्रों को तकनीक के सकारात्मक उपयोग की सलाह दी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में गोमती तट पर आठ दिसंबर को होगा “राष्ट्रीय कायस्थ समागम”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय राय, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक आशा मौर्या,  विधायक अमरेश रावत, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी, वरिष्ठ प्रचारक गिरिजा शंकर,

विधायक मनीष रावत्, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, ज़िलाध्यक्ष भाजपा लखनऊ विनय प्रताप सिंह, अध्यक्ष संस्कृत भारती  जेपी सिंह, पूर्व एडिशनल कमिश्नर फ़ूड सप्लाई अशोक सिंह डीसीपी लखनऊ आरएन सिंह और एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल ने भी अपने विचार रखकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पीयूष चौहान ने छात्रों को संस्थान के समर्पण और उनके समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा पहचानने और प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया। साथ ही, एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उच्च शैक्षिक मानकों और समर्पण को भी दर्शाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here