लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग हेतु 56 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व कानूनविद्दों समेत विभिन्न देशों के राष्ट्रपति,
प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश आदि प्रख्यात हस्तियों के देर शाम लखनऊ पधारने पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मौर्य ने कहा कि दुनिया भर से पधारे न्यायविद्दों व कानूनविद्दों की उपस्थिति ने न सिर्फ लखनऊ के गौरव को विश्व पटल पर आलोकित किया है अपितु दुनिया के देशों को यह संदेश भी दिया है कि एकता व शान्ति का कोई विकल्प नहीं है और यही वह जरिया है जिसमें भावी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य निहित है।
इस ऐतिहासिक सम्मेलन की संयोजिका व सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में सीएमएस छात्रों, शिक्षकों व प्रधानाचार्याओं ने 56 देशों से पधारे न्यायविद्दों व कानूनविद्दों समेत विभिन्न प्रख्यात हस्तियों के सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस में पधारने पर का बैण्ड-बाजे की धुन व फूल-मालाओं के साथ अभिनन्दन किया।
ये भी पढ़ें : 56 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व प्रख्यात हस्तियां आज आएंगे लखनऊ
प्रो. किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि यह ऐतिहासिक सम्मेलन दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों का भविष्य हेतु विश्व समाज को एक नई दिशा देने में सफल साबित होगा।
सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने न्यायविद्दों व कानूनविद्दों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन पूरे विश्व में बच्चों के अधिकारों की अलख जगाने में सफल होगा।‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 22 से 24 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।
‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।
इस वर्ष यह ऐतिहासिक सम्मेलन ‘ए गवर्नेन्स फॉर द फ्यूचर’ थीम पर आधारित है। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन कल, 22 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।