यूपी कलारीपयट्टू टीम में चयनित 13 खिलाड़ियों को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित

0
341

लखनऊ। चौक स्टेडियम में चल रहे उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम के शिविर के अंतिम दिन प्रतियोगिता के समापन पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के 13 चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए खेलो इंडिया में पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की।

लखनऊ से आशु पटेल, खुशी पटेल, अनुराग गिरी, जयेश यादव रंजीत राय, सहारनपुर से अंशी चौधरी, रितिक सिंह, चारु स्वामी और वाराणसी से सूरत सैनी, स्वाति सैनी, अभय सैनी, भास्कर वर्मा उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कलारीपयट्टू के अंतर्गत हाय किक मेयपट्टू चुवाडकुल और लाठी स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगी।

एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू टीम आगामी माह 8 जून को लखनऊ से पंचकूला के लिए प्रस्थान करेगी और 9 से 13 जून को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बालिका टीम में सहारनपुर से सरिता देवी टीम कोच व वाराणसी से प्रतिभा सिंह टीम मैनेजर और लखनऊ से नितेश सिंह बालक टीम कोच व अनुराग मिश्रा व प्रवीण गर्ग टीम के साथ रहेंगे।

समापन अवसर पर एमएलसी पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह और विधायक डॉक्टर नीरज बोरा द्वारा प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए। डॉ महेंद्र सिंह ने लाठी व उर्मी के हथियारों का स्वयं भी खिलाड़ियों के मध्य प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़े : कलारीपयट्टू : बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित यूपी के खिलाड़ी सम्मानित

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और एमएलसी अवनीश सिंह द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हर्ष मौर्य, सुशील कुमार और ज्योति को सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पवन धवन, राहुल राज रस्तोगी, सुरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शीतल पुरी, संतोष सक्सेना, आलोक जिंदल, प्रेम अग्रवाल उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

लखनऊ 18 स्वर्ण सहित पदकों के साथ ओवरऑल टीम चैंपियन

इस प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण, सात रजत और 9 कांस्य के साथ लखनऊ ने पहला स्थान प्राप्त कर ओवरऑल टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती। दूसरी ओर वाराणसी 13 स्वर्ण, 9 रजत, 11 कांस्य के साथ उप विजेता और सहारनपुर 7 स्वर्ण, 5 रजत, 9 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता के पदक विजेता इस प्रकार हैं:- 
  • हाई किक अंडर-14, अंडर 5 फीट : सहारनपुर के कार्तिक कश्यप ने 6 फुट 8 इंच ऊंची बॉल को क्लिक कर स्वर्ण, वाराणसी के आर्यांश यादव ने 6.6 पर  रजत, रायबरेली के केशव रोहिल्ला व झांसी के अहमद खान दोनों को 6.2 पर कांस्य पदक
  • हाई किक अंडर 14, ओवर 5 फीट : हर्ष मौर्य ने 7 फुट 8 इंच ऊंची छलांग द्वारा गेंद को किक करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 7.16 पर मुरादाबाद से जयेश यादव और 7 फिट पर सहारनपुर के मयंक चौरसिया ने कांस्य पदक जीता।
  • अंडर-14 बालक उर्मी वर्ग :  सहारनपुर के अक्षित वालिया, तलवार ढाल में लखनऊ के तनिश कुमार को स्वर्ण पदक
  • अंडर-14 चुवाडकल बालिका :  लखनऊ की अदिति दत्त तिवारी को‌ स्वर्ण, वाराण्सी की विदिशा रघुवंशी को रजत, मेरठ की आयुषी यादव को कांस्य पदक
  • अंडर-18 बालक उर्मी वर्ग : सहारनपुर के रितिक सिंह को स्वर्ण, लखीमपुर के शाकिर अली को रजत, बलिया के
    मनोज कुमार को कांस्य पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here