नोएडा के देवांश भटनागर बने चैंपियन, लखनऊ के सुमित उपविजेता

0
55

लखनऊ। नोएडा के देवांश भटनागर ने उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट-2025 में रोमांचक फाइनल में प्रतिद्वंद्वी लखनऊ के सुमित वैश्य के खिलाफ संघर्षपूर्ण प्रदर्शन से विजेता ट्रॉफी जीत ली।

उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए फाइनल में देवांश भटनागर ने कुल 358 पिनफॉल अर्जित किए जबकि 29 पिनफॉल से पिछड़े उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित वैश्य 329 पिनफॉल के साथ उपविजेता रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट-2025

पहले गेम में सुमित (171) ने देवांश (161) को केवल 10 पिन से हराया। हालांकि दूसरे गेम में देवांश ने बेहतर रणनीति अपनाई और तीन लगातार स्ट्राइक से जीत सुनिश्चित की। दूसरे गेम में देवांश् ने 197 जबकि सुमित ने 158 पिनफॉल अर्जित किए। इस टूर्नामेंट में कानपुर के पदम वर्धन तीसरे व लखनऊ के प्रियांशु यादव चौथे स्थान पर रहे।

विशेष पुरस्कारों में मैक्सिमम 200 में देवांश भटनागर ने और पदम वर्धन ने बराबरी की। दोनों ने आज खेले गए मुकाबलों में चार बार 200 से ऊपर का स्कोर किया। एकल खेल में उच्चतम स्कोर में देवांश भटनागर और सुमित वैश्य के बीच टाई रहा, दोनों ने एक ही गेम में 223 का उच्चतम स्कोर किया।

वहीं आज खेले गए सेमीफाइनल में लखनऊ के सुमित वैश्य (395 पिनफॉल) ने कानपुर के पदम वर्धन (329) को 66 पिन के अंतर से हराया। दूसरे सेमीफइनल में देवांश भटनागर (332 पिनफॉल) ने लखनऊ के प्रियांशु यादव (305 पिनफॉल) को 27 पिन के अंतर से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें : देवांश नाकआउट में, लखनऊ के सुमित, प्रियांशु व विक्की भी क्वालीफाई

इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में देवांश भटनागर (362 पिनफॉल) ने आनंद (356 पिनफॉल) को, कानपुर के पदम वर्धन (361 पिनफॉल) ने लखनऊ के विक्की वर्मा (255 पिनफॉल) को,

लखनऊ के सुमित वैश्य (394 पिनफॉल) ने कानपुर के शुभम गोयनका (293 पिनफॉल) को और लखनऊ के प्रियांशु यादव (345 पिनफॉल) ने कानपुर के संदीप मारवाह (303 पिनफॉल) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here