लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ऐशबाग, रामलीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का ‘मोदी की गारंटी गाड़ी’ विभिन्न राज्यों में पहुंचने पर लाभार्थियों से संवाद लाइव कार्यक्रम बड़ी एलइडी पर देखा गया। लखनऊ के लाभार्थी अनिल से भी प्रधानमंत्री ने लाइव संवाद किया।
अनिल ने संवाद के दौरान मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी है जिसमें उन्हें ढाई लाख रुपये मकान बनाने के लिए मिला है पहले उनका मकान कच्चा था और टीन शेड पड़ा था जिसमें वह सिलाई का काम करते थे और बहुत दिक्कत होती थी।
सिलाई का काम करने के लिए बगल में दूसरा कमरा लेकर काम करते थे। योजना से ढाई लाख मिलने के बाद अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया जिससे उनका किराया भी बच रहा है और अब वह बहुत खुशहाल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पूछा कि आप लखनऊ के हैं आपने कई दलों की सरकार है देखी हैं, इससे पहले इतनी सरकारी योजनाओं का लाभ कभी इतनी आसानी से मिला है ?? नेटवर्क समस्या के कारण अनिल से आगे संवाद नहीं हो पाया।
मौके पर उपस्थित मीडिया को अवगत कराते हुए अनिल कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्हें स्वनिधि योजना के अंतर्गत ₹20000 रुपए, आयुष्मान कार्ड योजनाओं के लाभ भी मिले हैं।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का संकल्प है प्रधानमंत्री का जो संकल्प होता है उस संकल्प को पूरा करने के लिए वह दृढ संकल्पित है।
देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी लेकिन उन्होंने सदैव गरीबों को गुमराह करने का कार्य किया। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ कभी भी गरीबों तक नहीं पहुंच पाया बल्कि बिचौलिए ही भ्रष्टाचार करके योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाते रहे।
लंबे समय तक सरकार की योजनाएं भाई भतीजाबाद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही। आज प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि सबको साथ लेकर चलना है 140 करोड़ जनता को अपने परिवार की तरह मानते हैं और सभी योजनाओं को समान रूप से उपलब्ध करने के लिए बगैर किसी भेदभाव के कार्य कर रहे हैं।
सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपने जीवन स्तर को सुधार सके और उन योजनाओं का लाभ आम जनता को किस प्रकार से मिले इस योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में सरकार आपके द्वार पर आई है।
सभी लोगों से निवेदन है की सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में विकसित भारत संकल्प का जो प्रधानमंत्री का संकल्प है उसको पूरा करने में सभी जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता गणों के साथ विशाल जन समूह को 2047 तक भारत को विकसित और सशक्त भारत बनाने के लिए पंच प्रतिज्ञा दिलाई।
डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत विकसित भारत के रूप में विश्व का नेतृत्व करेगा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प का कोई भी विकल्प नहीं है वह अवश्य पूरा होगा।
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि विकसित भारत यात्रा मोदी की गारंटी है मोदी जो कहते हैं उसको पूरा करते हैं। कांग्रेस भ्रष्टाचार का संकल्प है और उसको समाप्त करके आमजन को सरकारी योजनाओं का भ्रष्टाचार मुक्त लाभ देकर देश को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है वह नरेंद्र मोदी का संकल्प है, मोदी है तो मुमकिन है।
ये भी पढ़ें : ज्योति प्रसाद वार्ड राजाजीपुरम पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये।
कार्यक्रम में एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सुभाष यदुवंश, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, केरल महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष निवेदिता नाना रजनीश गुप्ता, अभिषेक खरे, पार्षद संदीप शर्मा, विवेक तोमर, घनश्याम अग्रवाल, सकेत शर्मा, जितेंद्र राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे।