लखनऊ। गुरुवार को पीसी मीना, महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जिला कारागार संतकबीर नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसके मैत्रेय, उमहानिरीक्षक कारागार, गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर, जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, कारापाल राकेश कुमार वर्मा एवं अन्य जेल अधिकारी उपस्थित रहे।
महानिदेशक द्वारा कारागार की बैरको एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ सफाई एवं भोजन व्यवस्था व्यवस्था ठीक पायी गयी। बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की गयी। महानिदेशक द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों को फल एवं शाल वितरित किया गया।
ये भी पढ़े : शिक्षा से आत्म-सम्मान तक: डव और यूनिसेफ की साझेदारी दे रही है नई दिशा
 
             
		