बाराबंकी जिला जेल पहुंचे डीजी जेल पीसी मीना ने दिए ये निर्देश, पढ़े रिपोर्ट

0
120

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, पीसी मीना ने शनिवार को जिला कारागार, बाराबंकी का निरीक्षण किया। उनके आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका औपचारिक स्वागत किया गया।

निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने ड्यूटी पर तैनात कारागार कर्मियों से परिचय प्राप्त किया और उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी ली। उन्होंने ‘वन जेल, वन प्रोडक्ट’ योजना के अंतर्गत जेल में बंदियों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की प्रशंसा की और इसे बंदियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।

महानिदेशक ने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया और महिला बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके साथ ही उन्होंने जेल के अन्य बैरकों और जेल अस्पताल का गहन निरीक्षण कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाकशाला में तैयार हो रहे भोजन का स्वाद परीक्षण भी किया और भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया। सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करते हुए महानिदेशक ने हाई सिक्योरिटी बैरक और नियंत्रण कक्ष की भी बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के अंत में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरक पहल करते हुए उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों के कल्याण, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सुधार के सभी जरूरी प्रबंध समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किए जाएं।

इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक कारागार शैलेंद्र मैत्रेय, जेल अधीक्षक कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : जेलों की सुरक्षा और सुविधाओं की महानिदेशक ने की समीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here