Dhadak 2 : रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर जारी, 1 अगस्त को आएगी फिल्म

0
86
Triptii Dimri (@tripti_dimri) Dharma Productions (@dharmamovies) Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi) Cloud 9 Pictures (@cloud9pictures) Zee Studios (@zeestudiosofficial)

‘धड़क 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो कि 2018 में आई हिट फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।

ट्रेलर में सिद्धांथ और तृप्ति की केमिस्ट्री के साथ-साथ एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। यह एक लव स्टोरी है, जिसमें सामाजिक संघर्ष के साथ-साथ प्यार की क्या कीमत चुकानी पड़ती है। इन सीन्स को देख लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

सिद्धांत ने ‘धड़क 2’ में नीलेश और तृप्ति डिमरी ने विधि का किरदार निभाया है। दोनों ने इन किरदारों में जान झोंक दी है। प्यार के लिए दोनों मरने और मारने और लड़ने तक को तैयार हैं।

दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ हो रही है। ‘धड़क 2’ के ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख फैंस भी हैरान रह गए। एक सीन है, जिसमें सिद्धांत के चेहरे पर इंक या कालिख जैसी कुछ लगी है और एक लड़के ने तृप्ति को उसके बालों से खींचकर पकड़ा हुआ है।

इस सीन में सिद्धांत और तृप्ति के एक्सप्रेंशन हैरान कर देते हैं। एक और सीन है, जिसमें सिद्धांत किसी को कुर्सी से पीट रहे हैं। ‘ध़ड़क 2’ को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : धड़क 2 की नई रिलीज़ डेट का ऐलान, सिद्धांत- तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता दिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here