Dhamaal 4 : मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, अब मुंबई शेड्यूल का आगाज

0
58
Ajay Devgn @ajaydevgn

बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ के तीन भाग आ चुके हैं। फैंस फिल्म के अगले भाग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धमाल के चाहने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई।

‘धमाल 4’ की शूटिंग जारी है और फिल्म का एक शेड्यूल भी पूरा हो गया है। ‘धमाल 4’ में एक बार फिर बड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है। हालांकि, फ्रेंचाइजी के प्रमुख कलाकार रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी इस फिल्म का भी हिस्सा हैं। फिल्म को लेकर अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

2019 में आई ‘टोटल धमाल’ में फिल्म का हिस्सा रहे अजय देवगन फ्रेंचाइजी के चौथे भाग में भी धमाल का हिस्सा हैं। अजय देवगन ने एक्स पर फिल्म के मालशेज घाट शेड्यूल के पूरे होने पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में फिल्म से जुड़ी कास्ट नजर आ रही है। जिसमें अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों में फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन लिखा, “पागलपन वापस आ रहा है। धमाल 4 की धमाकेदार शुरूआत हुई। मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हुआ। अब मुंबई शेड्यूल शुरू। चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं।

‘धमाल 4’ का निर्देशन बाकी तीनों फिल्मों की तरह इंद्र कुमार ही कर रहे हैं। अजय देवगन ने दो तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में जहां फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फिल्म में अजय देवगन के साथ फिल्म के मेकर्स खड़े दिख रहे हैं। जिनमें निर्देशक इंद्र कुमार और प्रोड्यूसर भूषण कुमार नजर आ रहे हैं। साथ में और भी लोग खड़े हैं।

धमाल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘धमाल’ साल 2007 में आई थी। इसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में थे। 2011 में फिल्म का अगला भाग आया ‘डबल धमाल’, इसमें पहली फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मल्लिका शेहरावत सहित कई सितारे भी जुड़ गए।

2019 में आए फिल्म के तीसरे भाग ‘टोटल धमाल’ में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आई थी। इसमें अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी शामिल हो गए। फिल्म के तीनों भागों का निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया।

ये भी पढ़े : ‘थामा’ की शूटिंग अपडेट साझा करते हुए रश्मिका ने फैंस से पूछा सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here