धमाल टाइम्स से खुला धमाल 4 का पहला रूप, जानें कलाकारों की अनदेखी बातें

0
73
@TSeries

मल्टी स्टारर फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर अब एक नई अपडेट सामने आई है। धमाल फ्रेंचाइजी की इस चौथी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के कलाकारों के पोस्टर बड़े ही खास अंदाज में साझा किया हैं।

दरअसल, सभी कलाकारों के पोस्टर एक न्यूज पेपर पर सामने आए हैं। जिसका शीर्षक है ‘धमाल टाइम्स’। इसके बाद ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी लगी है। इसमें फिल्म के सभी कलाकारों के अलग-अलग पोस्टर आते हैं और साथ ही उनके किरदार के बारे में भी एक-एक लाइन लिखी हुई है।

पहली तस्वीर अजय देवगन की है, जिसमें वो शॉक्ड नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है कि ‘अजय की आंखें फिल्म खत्म होने से पहले ही इसकी घोषणा कर देती हैं।’

फिर अरशद वारसी का पोस्टर सामने आते है। इस पर लिखा है, ‘अरशद कहानी में खामियों को लेकर सोच रहे हैं जबकि क्रू फिल्म की शूटिंग पूरी होने का जश्न मना रहा है।’

रितेश देशमुख भूरे रंग की जैकेट और माथे पर लाल दुपट्टा लपेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें लिखा है, ‘शूटिंग पूरी हुई, रितेश की सांसें रुक गईं।’ लाल रंग के परिधान पहने जावेद जाफरी पोस्टर में खुश दिख रहे हैं। साथ में लिखा है, ‘शूटिंग पूरी हुई: मम्मी को बहुत गर्व होगा।’

‘धमाल 4’ में रवि किशन विलेन के किरदार में होंगे। उनका भी लुक सामने आया है। उनके पोस्टर पर लिखा है, ‘शूटिंग के आखिरी दिन दिल चुराने के लिए, खजाना नहीं, वांटेड।’ उनके अलावा, कलाकारों में संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसके साथ ही ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। अजय ने कैप्शन में लिखा है, ‘आज की ताजा खबर, गैंग द्वारा आपके लिए लाया गया, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। धमाल 4 ईद 2026 पर सिनेमाघरों में आएगी।’

ये भी पढ़े : तैयार रहें ! अगले ईद पर आ रही है ‘धमाल 4’ की नॉन-स्टॉप कॉमेडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here