बॉलीवुड के सुपरहीरो धर्मेंद्र की बहादुरी का एक किस्सा अभिनेता-निर्देशक सत्यजीत पुरी ने साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे अंडरवर्ल्ड भी धर्मेंद्र के सामने खौफ जताता था।
सत्यजीत बोले, “उस जमाने में अंडरवर्ल्ड बहुत ताकतवर था। अगर वे किसी एक्टर को फोन करते थे तो वो एक्टर डर जाता था, लेकिन धर्मेंद्र जी और उनके परिवार को कभी भी अंडरवर्ल्ड से डर नहीं लगा।”
सत्यजीत ने एक इंटरव्यू में कहा, “धर्मेंद्र जी अंडरवर्ल्ड से कहते थे, ‘अगर तुम आओगे तो पूरा सानेहवाल (पंजाब राज्य के लुधियाना जिले में स्थित एक नगर है) आएगा। तुम्हारे पास दस लोग हैं, पर मेरे लिए तो ट्रक भरकर लड़ने के लिए आएंगे। तो तू मेरे से पंगा न ले।’ धर्मेंद्र जी की ये बात सुनने के बाद अंडरवर्ल्ड ने कभी धर्मेंद्र जी से पंगा नहीं लिया।”
सत्यजीत ने एक और किस्सा बताया। उन्होंने कहा, “आजकल के कलाकार तो सिक्योरिटी के साथ चलते हैं, लेकिन उन दिनों धर्मेंद्र जी और विनोद खन्ना अकेले घूमते थे। एक बार धर्मेंद्र जी पर एक ने चाकू से हमला किया था और धर्मेंद्र जी ने अकेले उसे संभाला था।”
सत्यजीत ने आगे बताया, “रियल लाइफ में ही नहीं रील लाइफ में भी उन्होंने कई बार ऐसा काम किया है जो कोई सोच भी नहीं सकता। एक बार उनका बॉडी डबल एक सीन के लिए तैयार था, लेकिन धर्मेंद्र जी खुद उस सीन को करना चाहते थे।
सीन ऐसा था कि घोड़े पर बैठकर महल के अंदर जाना था और महल की सीढ़ियां मार्बल की थीं। धर्मेंद्र जी घोड़े पर बैठे और महल के अंदर जाने लगे। सीढ़ियों पर घोड़े का पैर फिसल गया। धर्मेंद्र जी ने अपना बायां पैर जमीन पर रखा और घोड़े को संभाला।”
ये भी पढ़े : हर कहानी जुड़ी, पर अलग-दिनेश विजन ने समझाया मैडॉक यूनिवर्स का मंत्र
 
             
		