आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला एक खास अहसास लेकर आया है। रविवार की शाम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावनात्मक कहानी बन जाएगी—जहां एक ओर महेंद्र सिंह धोनी अपनी संभावित विदाई सीजन में उतरेंगे, वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की युवा टीम जीत की लय में धधक रही होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में आठ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। निकोलस पूरन और एडन मार्करम शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जबकि गेंदबाज़ी विभाग भी संतुलित और प्रभावशाली नजर आ रहा है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। छह मैचों में सिर्फ एक जीत ने टीम को अंतिम पायदान पर पहुंचा दिया है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब चेन्नई को हर मुकाबला जीतना होगा—यह पूरी तरह ‘करो या मरो’ की स्थिति है।
ऐसे समय में एमएस धोनी ने एक बार फिर से टीम की कमान संभाली है। फैंस को उम्मीद है कि थाला का अनुभव, रणनीति और मैदान पर मौजूदगी चेन्नई को संजीवनी दे सकती है। खास बात यह है कि आईपीएल 2025 के आरंभ से पहले बीसीसीआई ने इस सीजन को “धोनी का विदाई सीजन” बताया था, हालांकि धोनी ने अब तक खुद संन्यास की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें : शुभमन-सुदर्शन की फिफ्टी बेकार, पूरन की विस्फोटक पारी से जीती एलएसजी
इकाना स्टेडियम पर होने वाला यह मुकाबला लखनऊ के दर्शकों के लिए खास हो सकता है, क्योंकि यह संभवतः धोनी को अपने शहर में आखिरी बार खेलते देखने का अवसर हो।
मैदान पर एक तरफ है लखनऊ की युवा और आत्मविश्वासी टीम, दूसरी ओर धोनी की कप्तानी में चेन्नई की जुझारू लेकिन संघर्षरत ब्रिगेड।
क्या अनुभवी धोनी लखनऊ की रफ्तार थाम पाएंगे? या लखनऊ का विजय रथ इसी तरह दौड़ता रहेगा? कुल मिलाकर, रविवार की यह शाम सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि क्रिकेट के जज़्बे, जुनून और जुदाई का मिलाजुला अनुभव बन सकती है।