लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जयंत (69) और कप्तान अंश यादव (41) रन की तूफानी पारी की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब फाइनल में अखिल इंफ्रा को तीन विकेट से पराजित कर जीत लिया।
डीजीआई क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में अखिल इंफ्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 179 रन का स्कोर बनाया।
फाइनल में अखिल इंफ्रा को तीन विकेट से दी शिकस्त
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज 78 रन ही बना सके। विपिन चन्द्र ने 26 गेंदों पर तीन चौके व पांच छक्के की मदद से 51 रन की अहम पारी खेली।
विश्वेंद्र चौधरी व हर्षित यादव ने 28-28 और पंकज ने 20 रन का योगदान दिया। ध्रुव क्रिकेट अकादमी से सक्षम वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मो. शारिम, जयंत व अयान चौधरी को 2-2 विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 16.5 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाकर खिताब जीत लिया। टीम को अंश यादव (41 रन, 20 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व राजदीप सिंह (28) ने पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर तेज शुरुआत दी। वहीं जयंत ने 24 गेंदों पर तीन चौके व आठ छक्के से शानदार 69 रन बनाए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने विजेता ध्रुव क्रिकेट अकादमी को विजेता ट्रॉफी व एक लाख रुपए का पुरस्कार तथा अखिल इंफ्रा को उपविजेता ट्रॉफी व 75 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आरबीएन ग्लोबल स्कूल के निदेशक सुशील यादव, दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सचिव संदीप व डीन सुश्री मर्लिन और ध्रुव क्रिकेट अकादमी के कोच दीपक यादव भी मौजूद रहे।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज के रूप में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब के मोहम्मद सैफ को 10 हजार, मैन ऑफ द मैच के तौर पर ध्रुव क्रिकेट अकादमी के जयंत को 1 हजार रुपए व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर 5 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ध्रुव क्रिकेट अकादमी के मोहम्मद शारिम को भी 5 हजार रुपए का पुरस्कार मिला।
ये भी पढ़ें : अखिल इंफ्रा फाइनल में, ध्रुव क्रिकेट अकादमी से होगी खिताबी टक्कर