‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचाए हुए है। फिल्म हर बीतते दिन के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। अब फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्लोबली 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ने 21 दिनों में यह आंकड़ा पार कर लिया है।
मेकर्स ने जानकारी देते हुए ये बताया गया कि ‘धुरंधर’ ने 21 दिनों में एक हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। मेकर्स के मुताबिक फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21 दिनों में 1006.7 करोड़ तक पहुंच चुका है।
मेकर्स की मानें तो फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 218 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में 261.5 करोड़ का कलेक्शन किया। 15 से 20 दिनों के बीच फिल्म ने 160.70 करोड़ जुटाए और सिर्फ क्रिसमस पर फिल्म ने 28.60 करोड़ हासिल किए थे। इस तरह से भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 668.80 करोड़ तक पहुंच गया है।
1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’ चौथी हिंदी फिल्म है। इससे पहले सिर्फ तीन बॉलीवुड की फिल्में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाई हैं। इनमें ‘दंगल’, ‘पठान’ और ‘जवान’ भी हैं। अब चौथी बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ बनी है।
Entering the 1000 CR club, loud and proud.
Book your tickets. (Link in bio)
🔗 – https://t.co/cXj3M5DFbc#Dhurandhar Frenzy Continues Worldwide.@RanveerOfficial #AkshayeKhanna @duttsanjay @ActorMadhavan @rampalarjun #SaraArjun @bolbedibol @AdityaDharFilms #JyotiDeshpande… pic.twitter.com/wAk2IklWT5— Jio Studios (@jiostudios) December 26, 2025
हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही ‘एनिमल’ भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती है, क्योंकि ‘एनिमल’ जापान में रिलीज होने वाली है। अब तक ‘एनिमल’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 917.82 करोड़ है। साउथ की कुछ फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार रहा है।
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर है। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें देश में घटी अलग-अलग घटनाओं को दिखाया गया है। धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी सहित अन्य स्टार्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़े : धुरंधर ने पठान और एनिमल को पछाड़ा, सिनेमा इतिहास में नया मील का पत्थर













