‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस की नई बादशाह, कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़े

0
28
@jiostudios

रणवीर सिंह अभिनीत ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान बनकर उभरी है, जिसने इंडस्ट्री की तमाम बड़ी और ऐतिहासिक फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही और इसकी सफलता का पैमाना इतना बड़ा हो चुका है कि शायद खुद मेकर्स ने भी इसकी कल्पना नहीं की होगी।

‘जवान’ और ‘पठान’ से लेकर ‘एनिमल’ और ‘छावा’ तक, एक-एक कर सभी बड़ी फिल्मों को ‘धुरंधर’ ने पीछे छोड़ दिया है और फिलहाल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निर्विवाद बादशाह बन चुकी है।

दूसरे वीकेंड पर फिल्म का प्रदर्शन और भी ज्यादा विस्फोटक रहा। फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को अकेले 58.20 करोड़ की बंपर कमाई की, जबकि इससे एक दिन पहले शनिवार को फिल्म ने 53.70 करोड़ का शानदार कारोबार किया था।

महज 10 दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 364.60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इसे साल की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में सबसे ऊपर ले जाता है। रिकॉर्ड्स की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने 10वें दिन की कमाई में भी कई दिग्गज फिल्मों को पछाड़ दिया है।

इसने ‘जवान’ (31.8 करोड़), ‘पठान’ (14 करोड़), ‘एनिमल’ (36 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ (हिंदी: 46 करोड़), ‘कांतारा: चैप्टर 1’ (हिंदी: 14.25 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (हिंदी: 34.5 करोड़) और ‘RRR’ (हिंदी: 20.5 करोड़) जैसे मेगा ब्लॉकबस्टर भी इस रेस में पिछड़ चुके हैं।

घरेलू कमाई के साथ-साथ ‘धुरंधर’ का ग्लोबल कलेक्शन भी 552.70 करोड़ हो चुका है, जो इस बात का साफ संकेत है कि फिल्म का जादू अभी और लंबा चलने वाला है।

ये भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की रॉकेट जैसी रफ्तार, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

ये भी पढ़े : धुरंधर का विजय रथ जारी : सोमवार, मंगलवार व बुधवार को भी शानदार कमाई

ये भी पढ़े : धुरंधर मंडे टेस्ट में पास, कमाई के मामले में सलमान की सिकंदर को पछाड़ा

ये भी पढ़े : धुरंधर की कमाई ने ग्लोबल और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here