ईद 2026 पर धुरंधर पार्ट 2 की रिलीज हिंदी और साउथ की सभी भाषाओं में

0
55
@taran_adarsh

रिलीज के कई दिनों के बाद भी दर्शकों का बड़ा वर्ग धुरंधर को देखने के लिए थिएटरों का रुख कर रहा हैं। फिल्म की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ की रिलीज का ऐलान किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में बताया है कि, ‘धुरंधर 2’ ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि धुरंधर 2 हिंदी के अलावा साउथ की सभी भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स का यह फैसला साउथ के दर्शकों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। धुरंधर 2 पोस्ट-प्रोडक्शन फेज़ में है।

मेकर्स ने धुरंधर के सीक्वल का पोस्टर जारी कर दिया है। बता दें कि ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं और इसमें अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन सहित अन्य स्टार्स भी हैं।

यह फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फेम आदित्य धर के निर्देशन में बनी है। इसमें एक भारतीय जासूस के बारे में दिखाया गया है, जो पाकिस्तान के ल्यारी में जाता है।

ये भी पढ़े : मेकर्स का बड़ा तोहफा, 19 मार्च 2026 को थिएटरों मे आएगा धुरंधर का सीक्वल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here