बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की रॉकेट जैसी रफ्तार, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

0
38
@jiostudios

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर गजब का तूफान बनकर आई है। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खुले दिल से अपनाया, और इसी शानदार प्रतिक्रिया का असर इसके धमाकेदार कलेक्शन में साफ दिखाई देता है। खास बात यह है कि कारोबारी दिनों में भी फिल्म की रफ्तार किसी भी तरह से धीमी नहीं हुई।

हर दिन बढ़ती कमाई ने निर्माताओं के चेहरे पर मुस्कान ले आई है। यकीनन बोला जा सकता है कि ‘धुरंधर’ एक ऐसे रॉकेट की तरह उड़ी है, जो फिलहाल रुकने के बिल्कुल मूड में नहीं है। फिल्म की कमाई और लोकप्रियता दोनों लगातार आसमान छू रहे हैं, और यह बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिखने की ओर बढ़ चुकी है।

‘धुरंधर’ ने गुरुवार रिलीज के 7वें दिन 29.40 करोड़ की दमदार कमाई दर्ज की। महज एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है।

पिछले दिनों का प्रदर्शन भी शानदार रहा, 6वें दिन: 29.20 करोड़, 5वें दिन 28.60 करोड़, 4वें दिन 24.30 करोड़ इन आंकड़ों को जोड़ें तो ‘धुरंधर’ ने सिर्फ 7 दिनों में 218 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है।

इतनी तेज रफ्तार से कमाई करते हुए यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और सबसे सफल फिल्मों में मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है। ‘धुरंधर’ का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तेज़ी से जारी है।

फिल्म की ग्लोबल कमाई 313.5 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो इसे साल की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय हिट्स में शामिल कर रहा है।

रिलीज के 7 दिनों में फिल्म ने 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें शामिल हैं, ‘थामा’ 111.34 करोड़, ‘दे कॉल हिम OG’ 295.22 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ 288.67 करोड़, ‘सितारे जमीन पर’ 267.52 करोड़, ‘रेड 2’ 237.46 करोड़, ‘लोका: चैप्टर 1’ 303.86 करोड़, ‘तेरे इश्क में’ 148.35 करोड़, इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया कि रणवीर सिंह की यह जासूसी थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर एक अपराजेय तूफान बन चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दूसरे हफ्ते में यह फिल्म और कौन-से नए रिकॉर्ड अपने नाम करती है।

ये भी पढ़े : धुरंधर की कमाई ने ग्लोबल और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

ये भी पढ़े : धुरंधर मंडे टेस्ट में पास, कमाई के मामले में सलमान की सिकंदर को पछाड़ा

ये भी पढ़े : धुरंधर का विजय रथ जारी : सोमवार, मंगलवार व बुधवार को भी शानदार कमाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here